मुम्बईसमारोह

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की हाई प्रोफाइल शादी से क्या है जयपुर कनेक्शन..

देशभर में इन दिनों मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की हाई प्रोफाइल शादी चर्चाओं में है। इससे अब जयपुर का कनेक्शन भी जुड़ गया है। हाल ही में अनंत और राधिका के लगन समारोह में जयपुर में बनी ज्वेलरी चर्चाओं में रही जो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी ने पहनी थी। इसे जयपुर की ज्वेलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत ने डिजाइन किया है।
समारोह में पहनने के लिए नीता अंबानी के लिए विशेष रूप से पद्मप्रिया कलेक्शन डिजाइन किया था। इसने समारोह में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वे इस सेलिब्रेशन में पद्मप्रिया कलेक्शन पर आधारित ज्वेलरी पहनी नजर आई। पद्मप्रिया कलेक्शन, 22 कैरेट सोने पर चम्पलेव और बारीक गुलाबी मीनाकारी का क्रिएटिव क्रिएशन है। जो जाम्बियन पन्ना, पोल्की और साउथ सी पर्ल्स से सुसज्जित है।
सुनीता ने कहा- नीता अंबानी को हमारे पद्मप्रिया कलेक्शन की शोभा बढ़ाते हुए देखना हमारे लिए बेहद गर्व और सम्मान का क्षण है। जयपुर की ज्वेलरी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, यह हमारे शहर के लिए भी गौरव का विषय है कि गुलाबी शहर में डिजाइन और निर्मित ज्वेलरी अंबानी परिवार के इस तरह के महत्वपूर्ण सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी है।
इस कलेक्शन को पर्सनल टच देने के लिए वे खुद मिसेज अंबानी से मिलीं। ज्वैलरी के डिजाइन से लेकर स्कैच पर उनसे चर्चा की। कई मीटिंग्स और चर्चा के बाद उन्होंने इस कलेक्शन को अंतिम रूप दिया। इस विशेष कलेक्शन का मुख्य आकर्षण पद्मप्रिया हार, झुमके, टीका, कड़ा और जूड़ा पिन है।

Related posts

शाहरुख की फिल्म ‘डंकी’ का मतलब गधा समझ रहे हैं तो रुकिए…, इस खबर को पढ़कर ही देखें मूवी

Clearnews

औवेसी बंधुओं पर 15 सैकंड वाले बयान को लेकर सांसद नवनीत राणा पर बौखलाए असदुद्दीन औवेसी, एफआईआर दर्ज..!

Clearnews

माँ-बाप की मुसीबत बने ये लापरवाह बच्चे ,बीएमडब्लू के बोनट पर लेटकर निकले बाजार,नाबालिग दोस्त ड्राइवर … पिता के खिलाफ मामला दर्ज !

Clearnews