कोलकाताराजनीति

महाशिवरात्रि पर ‘शिवलिंग पर कंडोम’ चढ़ाने की फोटो पोस्ट करने वाली सयानी घोष को बनाया TMC ने उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ करने वाली सायानी घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि 18 फरवरी, 2015 को, सायानी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें एक महिला पवित्र हिंदू प्रतीक शिवलिंग के ऊपर कंडोम डालते हुए दिख रही थी।
पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार कई सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। इसमें प्रमुख नाम बैरकपुर से मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह का है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने तृणमूल की सदस्यता ली थी। इसके अलावा बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है। एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती जो जादवपुर से सांसद रही हैं, उन्हें भी टिकट नहीं मिला है उनकी जगह सायोनी घोष को उम्मीदवार बनाया गया है।
दरअसल पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती भ्रष्टाचार मामले में अभिनेत्री और युवा तृणमूल की प्रदेश अध्यक्ष सयानी घोष को ईडी ने जब तलब किया तब उनका नाम चर्चा में तेजी के साथ आया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने 2015 में एक ट्वीट किया था जो कि 16 जनवरी, 2021 को अचानक से वायरल हो गया था। इसके बाद लोगों ने उन्हें ट्विटर पर निशाने पर लिया था।
18 फरवरी, 2015 को, सायानी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें एक महिला पवित्र हिंदू प्रतीक शिवलिंग के ऊपर कंडोम डालते हुए दिख रही थी। उन्होंने इसे कैप्शन दिया ‘भगवान अब और उपकारी नहीं हो सकते’। बता दें कि हिंदू संस्कृति को अपमानित करता उनका ये ट्वीट महाशिवरात्रि के अवसर पर किया गया था, जो कि उस साल 17 फरवरी को मनाया गया था।

Related posts

टिकट वितरण (ticket distribution) में गड़बड़ी नहीं की होती, तो आज पायलट (Pilot) होते राजस्थान के मुख्यमंत्री (CM)

admin

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 है वक्फ अधिनियम, 1995 में संशोधन का प्रयास, जानिये वक्फ बोर्ड के बारे में सभी कुछ..

Clearnews

केजरीवाल को झटका: ‘दिल्ली सेवा बिल’ लोकसभा में पारित..केंद्र को मिला टीडीपी का साथ

Clearnews