कोलकाताक्राइम न्यूज़

फिर एक बार हुआ पश्चिम बंगाल में एनआईए के अधिकारियों पर हमला..!

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA) की टीम पर एक बार फिर हमले की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम शनिवार सुबह यहां तृणमूल कांग्रेस के नए नेता के घर पर वर्ष 2022 में हुए बम धमाकों की जांच के लिए पहुंची। एनआईए अधिकारी यहां दो आरोपियों को पकड़कर जब उन्हें साथ ले जाने लगे, तब मौके पर करीब 150 ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उसने NIA अधिकारियों को रोकने के कोशिश की और गाड़ियों पर पथराव किया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार एनआईए अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया और वे कोलकाता वापस जा रहे थे, तभी वाहन पर हमला हुआ।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘स्थानीय लोगों ने वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव किया। एनआईए ने कहा है कि उसका एक अधिकारी भी घायल हो गया।’
उन्होंने कहा कि एनआईए ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने कहा कि केंद्रीय पुलिस बल की एक बड़ी टुकड़ी भूपतिनगर पहुंच गई है, जहां गिरफ्तार किए गए दो लोगों के साथ एनआईए की टीम भी मौजूद है।
बता दें कि 3 दिसंबर, 2022 को भूपतिनगर में एक कच्चे घर में हुए धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी। बाद में जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।

Related posts

हापुड़ में लवजिहाद पीड़ित की सिहरा देने वाली दास्तान,11 साल से आरोपी वसीम कर रहा था जानवरों सा सलूक

Clearnews

Rajasthan: शुद्ध आहार, मिलावट पर वार अभियान के तहत 16 हजार किलो मिलावटी बेसन जब्त, चना दाल के साथ मिलाया जा रहा था बाजरा और चावल

Clearnews

पाबंदी के बावजूद देशविरोधी मंसूबे रच रहा था PFI लेकिन NIA ने किया ध्वस्त, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत 17 ठिकानों पर की एक साथ छापेमारी

Clearnews