मार्च, 2023 को राजस्थान का सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर 387.49 रहा। माह मार्च,2023 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 417.68 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 579. 67 तथा विर्निमित उत्पाद समूह सूचकांक 304.31 रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फिति की वार्षिक वृद्धि दर (मार्च, 2023) 1.82 प्रतिशत धनात्मक (Positive)रही है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक महेंद्र कुमार हवा ने बताया कि माह मार्च, 2023 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.28 प्रतिशत की कमी के साथ 417.68 रहा है। इसी तरह प्राथमिक वस्तु समूह के अन्तर्गत कृषि समूह सूचकांक में 0.59 प्रतिशत की कमी रही एवं खनिज उप समूह सूचकांक में 1.89 प्रतिशत की वृद्धि रही। कृषि मद समूह के अखाद्य पदार्थ उप समूह के सूचकांक में 2.23 प्रतिशत की कमी रही।
उन्होंने बताया कि आलोच्य माह में प्राथमिक वस्तु समूह में कृषि मद समूह के खाद्य/अखाद्य पदार्थ उपसमूह के सूचकांक के अन्तर्गत सब्जियों में 5.99 प्रतिशत और तिलहन में 2.76 प्रतिशत, अनाजों में 4.68 प्रतिशत, , अण्डा मांस एवं मछली में 0.47 प्रतिशत, मसालों 5.49 प्रतिशत, रेशों में 1.01 प्रतिशत एवं अन्य अखाद्य पदार्थों में 1.43 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। वहीं दालों में 1.99 प्रतिशत फलों में 41.15 प्रतिशत, दूध में 0.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
खनिज उप समूह सूचकांक के अन्तर्गत आलोच्य माह में 1.89 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित हुई, जिसमें मुख्यतः चूना पत्थर (0.86 प्रतिशत),चांदी (0.26 प्रतिशत), इमारती पत्थर(0.58 प्रतिशत) एवं चूना पत्थर (बिना बुझा) में 0.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि ईंटों में (0.46 प्रतिशत) की कमी दर्ज की गई है।
ईधन, शक्ति, प्रकाश, एवं उपस्नेहक समूह का सूचकांक माह मार्च , 2023 में गत माह के सूचकांक 578.61 की तुलना में 0.18 प्रतिशत की वृद्धि होकर 579.67 हो गया है। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में परिवर्तन का कारण रसोई गैस सिलेंडर सबग्रुप में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि होना रहा है। वार्षिक आधार पर, मार्च 2022 की तुलना में ईंधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह में 1.51 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
इसी तरह विनिर्मित उत्पाद समूह का सूचकांक माह मार्च, 2023 में गत माह के सूचकांक 304.04 की तुलना में 0.09 प्रतिशत की वृद्धि हो कर 304.31 हो गया है। समीक्षाधीन माह के दौरान सूचकांक में वृद्धि का प्रमुख कारण कताई, बुनाई एवं परिष्करण (0.16 प्रतिशत), केमिकल (0.05 प्रतिशत), बुनियादी कीमती एवं अलौह धातु(0.52 प्रतिशत), अधातु एवं खनिज उत्पाद (2.61प्रतिशत), सामान्य प्रयोजन मशीनरी के सूचकांक में 0.22 प्रतिशत एवं मोटर वाहन में 0.02 प्रतिशत की वृद्धि रही है। जबकि खाद्य उत्पादों में (2.23 प्रतिशत) कमी दर्ज की गई है।
वार्षिक आधार पर, मार्च 2022 की तुलना में विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक में 1.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।