दुर्घटना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति क्यों बनी?

नयी दिल्ली। शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गयी। इस घटना में कम से कम 15 लोगों, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं, की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, स्थिति को जल्दी नियंत्रण में लाया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या हुआ था?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, जहां बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे। इसके अलावा, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में देरी होने के कारण इनके यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।
भगदड़ की वजह क्या थी?
रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के अनुसार, करीब 1500 सामान्य टिकट बेचे गए, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
हालांकि, भारतीय रेलवे ने भगदड़ की खबरों को “अफवाह” बताया लेकिन यह पुष्टि की, कि कुछ लोग घायल हुए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, रात 10 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म 13 और 14 के पास अचानक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे कुछ यात्री बेहोश हो गए। इस अफवाह ने घबराहट और अफरा-तफरी फैला दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उत्तर रेलवे ने चार विशेष ट्रेनें चलाईं, जिससे भीड़ को कम किया गया।
रेलवे ने जांच के आदेश दिए
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
नेताओं की प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की खबर से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा है।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से विनाशकारी खबर आई है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से बेहद दुखी हूं। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

Related posts

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

Clearnews

बांग्लादेश में दो ट्रेनें आपस में टकराईं: 20 लोगों की मौत, कई घायल

Clearnews

नगरनार स्टील प्लांट में भीषण विस्फोट,चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

Clearnews