कोटाक्राइम न्यूज़

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव जला कर कुएं में फेंक दिया..उत्तर प्रदेश से प्रेमी संग गिरफ्तार

बारां में थाना कस्बाथाना क्षेत्र के भोयल गांव के पास खेत में बने कुएं में मिले अधजले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सामने आया है कि पत्नी ने ही अपने अपने प्रेमी की सहायता से पति का गला दबाकर हत्या की थी। यही नहीं उन्होंने शव को गांव के बाहर ले जाकर जला कर कुएं में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी पुष्पा उर्फ कुसमा जाटव पत्नी शिवचरण (43) और प्रेमी नरेश जाटव पुत्र चंपालाल (25) निवासी भोयल को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया।
जिला एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 6 जून को भोयल निवासी शिवचरण के बेटे शशिभूषण द्वारा अपनी मां और पिता की गुमशुदगी रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया कि 2 जून को वह अपने ससुराल गया था। 5 जून को घर वापस लौटा तो उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। उसने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल किया तो कॉल उसकी मां ने उठाया लेकिन उसकी मां पिता से बात नहीं करा रही थी।
चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि परिवादी के गांव का ही नरेश भी गांव में नहीं है। इस पर नरेश व शिवचरण के मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन प्राप्त की गई। लोकेशन गोंडा जिले के भवनान की आने पर एक टीम वहां रवाना की गई। जहां से टीम ने पुष्पा और नरेश को डिटेन किया। इसी दौरान बुधवार को भोयल गांव से 1 किलोमीटर आगे एक खेत में बने कुएं में अधजली लाश पुलिस को मिली। जिसकी पहचान परिजनों ने शिवचरण के रूप में की।
कुंए का पानी गांव के व्यक्तियों के सहयोग से इंजन लगा निकलवाया गया। मौके पर ही एफएसएल टीम को बुलाया गया। लाश अर्धजली और गली होने के कारण चिकित्सा अधिकारी की टीम बुला पोस्टमार्टम करवाया गया। शिवचरण के भाई मंगी जाटव द्वारा नरेश और भाभी पुष्पा के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दी।
इधर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से डिटेन किए गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस बारां लेकर आई। जहां पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में बताया कि उनके बीच 3 साल से अवैध संबंध है। 3 जून को शिवचरण का बेटा ससुराल गया था। मौका पाकर उन्होंने घर पर ही साफी से गला घोटकर शिवचरण की हत्या की और रात को मौका पाकर लाश को एक कट्टे में बांधकर गांव से 1 किलोमीटर दूर खेत में ले गए। जहां लाश को जला कर कुएं में फेंक कर दोनों फरार हो गए।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी नरेश भी शादीशुदा है। अभी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शारीरिक शिक्षण की ट्रेनिंग कर रहा है। घटना के खुलासे के लिए जिनेंद्र जैन के सुपरविजन और सीओ हेमन्त गौतम के नेतृत्व में एसएचओ कस्बा थाना रविंद्र सिंह की टीम गठित की गई थी।

Related posts

बजरी रॉयल्टी को लेकर उपजे विवाद व फायरिंग में 6 आरोपी गिरफ्तार, चार वाहन जब्त

Clearnews

महादेव एप मामला: ईडी के छापे में ड्राइवर के घर से मिला इतना कैश कि गिनना संभव नहीं

Clearnews

छह निगमों में प्रशासक नियुक्त

admin