कोरोनाजयपुर

बिना मास्क स्टैंडों पर नहीं मिलेगी एंट्री

जयपुर। अगर मास्क नहीं लगा रखा है और आप ने रोडवेज बसों में यात्रा करने का प्रयास किया तो आपको बस क्या बस स्टैंड पर भी एंट्री नहीं मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से राज्य में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक जन आंदोलन 2 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया। इसी के तहत राजस्थान रोडवेज की ओर से भी 7 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आरएसआरटीसी कोरोना जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नो मास्क नो एंट्री पर विशेष फोकस रहेगा।

राजस्थान रोड़़वेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओर से शुरू किए गए जन आंदोलन प्रारम्भ में राजस्थान रोडवेज भी भागीदार बन रही है। इस प्रयास में रोडवेज की बसें, बस स्टैण्ड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से सार्थक भावना से जुडेंगे और आमजन में कोरोना से बचाव के बिन्दुओं को प्रचारित करने के लिये उपलब्ध अवसरों का उपयोग करेंगे।

जैन ने यह भी बताया कि इस पहल के तहत् रोडवेज द्वारा कोरोना रोकथाम के लिए बस स्टैण्ड तथा बस में नो मास्क नो एंट्री की अक्षरष: पालना सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी नागरिक मास्क बिना रोडवेज के बस स्टैण्ड तथा सार्वजनिक यातायात साधनों में सफर नहीं कर पाएगा। रोडवेज के कार्यालय, बस स्टैण्ड, वर्कशॉप एवं सभी परिसरों का सेनेटाईजेशन किया जाएगा।

इस दौरान रोडवेज का समस्त फील्ड स्टाफ फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्ज, थर्मल स्केनर की जॉच का उपयोग बिना किसी लापरवाही के करेंगे जिससे आमजन को सुरक्षा के उपायों के प्रति गंभीरता का पता लगे। अभियान के दौरान रोडवेज के सभी बस स्टैण्डों पर कर्मचारियों एवं बस स्टैण्ड पर कार्यरत दुकानदारों के सहयोग से स्टॉल/पम्पलेट वितरण के साथ ही पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम के जरिए भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलवा बस स्टैण्ड प्राथमिकता से बोर्ड लगाने के साथ ही अभियान एवं सतर्कता सम्बन्धी फ्लैक्स भी लगाए जाएंगे।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक संध्या में राज्य के लोक कलाकारों ने समां बांधा

Clearnews

जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान में 32 लाख 16 हजार ग्रामीण घरों तक पहुंचा नल से जल

admin

मैं मानेसर नहीं गया

admin