क्रिकेटदिल्ली

मैदान में रोहित ने धोया, तो बाहर सहवाग ले गए पाकिस्तान के मजे… टीम इंडिया के लिए लिखा शेर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 191 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। सहवाग ने इसको लेकर शोएब अख्तर के लिए मजाकिया पोस्ट शेयर किया।
भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को विश्व कप 2023 के मैच में 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया। पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान की फ्लॉप बैटिंग पर चुटकी ली। उन्होंने शोएब अख्तर को सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया। सहवाग की सोशल मीडिया पर फैंस ने दिलचस्प कमेंट किया है।


दरअसल शोएब अख्तर ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘वाह रे खामोश चौके!!श्श्।’ इसके जवाब में सहवाग ने लिखा, ‘शायद खामोशी के चौके देखकर पाकिस्तानी बैट्समैन ने जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटने की ठान ली है। झेल नहीं पाए प्रेशर। हा हा… कोई नहीं शोएब। ना इश्क में ना प्यार में… जो मजा है 8-0 की हार में।’ पाक टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ अब तक 7 बार हार चुकी है। अब सहवाग ने 8-0 लिखा है। सहवाग ने इसके साथ-साथ और भी कई दिलचस्प पोस्ट किए हैं।


कब कब पिटा पाकिस्तान
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को विश्व कप 1992 में 43 रनों से हराया था। यह मैच सिडनी में खेला गया था। इसके बाद 1996 में बैंगलोर में 39 रनों से हराया। 1999 में मैनचेस्टर में 47 रनों से मात दी। टीम इंडिया ने 2003 में सेंचुरियन में 6 विकेट से पाकिस्तान को हराया। इसके बाद 2011 में मोहाली में 29 रनों से हराया। 2015 में 76 रनों से और 2019 में 89 रनों से हराया था।
बता दें कि पाकिस्तान की टीम 191 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बाबर आजम ने 50 रन बनाए। रिजवान ने 49 रन बनाए। इमाम उल हक 36 रन बनाकर आउट हुए। शफीक 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Related posts

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश, इसे विपक्ष ने बताया संविधान पर हमला

Clearnews

अब जाकर सामने आया ज्ञानवापी का प्रामाणिक नक्शा, कपोल कल्पित या सुनी सुनाई बातों पर बने थे पहले वाले..

Clearnews

ओलंपिक की तैयारी: पीएम मोदी ने कहा- 2036 ओलंपिक की मेजबानी की कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ेगा भारत

Clearnews