जयपुरताज़ा समाचार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (New Zealand) को भारत (India) ने दूसरे टेस्ट (second test) में चटाई धूल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (New Zealand) को मुंबई में खेले गये दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच (second test) में 372 रनों के विशाल अंतर से हराकर (beat) भारत (India) ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर 1-0 से  कब्जा कर लिया। पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला गया था। वहां भी भारत जीत की दहलीज पर था लेकिन न्यूजीलैंड अपनी हार को खराब रोशनी के कारण टालने में सफल रहा था। भारत की यह जीत रनों के लिहाज से अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिसंबर 2015 में 337 रनों के अंतर से हराया था।

मुंबई के वानखेड़े स्टोडियम में खेले गये इस दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम 540 रनों के भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी थी। लेकिन, उसकी पारी 167 रनों के स्कोर पर ही सिमट कर रह गयी। यह भारतीय टीम की घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत रही। न्यूजीलैंड की टीम ने मैच के तीसरे दिन खेल समाप्ति कर 5 विकेट पर 140 रन बनाये थे और आज, सोमवार 6 दिसंबर को भारतीय गेंदबाजों के आगे उसने घुटने टेक दिया। पूरी टीम अपने स्कोर में 27 रन और जोड़कर पेवेलियन जा बैठी।

मैच के चौथे दिन जयंत यादव ने शानदार अंदाज में कीवी खिलाड़ियों को अपनी फिरकी में फंसाया। उन्होंने रचिन रविंद्र (18), काइल जैमीसन (0), विलियम समरविले (1) और टिम साउदी (0) को आउट किया। इसके बाद आर अश्विन ने हेनरी निकोल्स के रूप में न्यूजीलैंड को आखिरी झटका दिया। निकोल्स ने 111 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 44 रन बनाए। भारत के लिए दूसरी पारी में जयंत और अश्विन ने चार-चार विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया। न्यूजीलैंड का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

इससे पूर्व भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की थी। पहली पारी में उसने 325 रनों का स्कोर किया था। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 62 रन रनों के योग पर पर आउट हो गयी थी। इस तरह से भारत को हराने के लिए न्यूजीलैंड को 540 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 56.3 ओवरों में 167 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी।

Related posts

राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 पुलिसकर्मियों को उम्रकैद

admin

आमागढ़ प्रकरण (Aamagarh Fort Temple Case) पर सियासत तेज, सांसद किरोड़ीलाल (MP Kirodi Lal) ने रैली निकाल पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कहा कांग्रेस फैलाना चाहती है सामाजिक विद्वेश

admin

स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच निगम हेरिटेज ने 30 नए हूपर विभिन्न वार्डों में रवाना किए, सर्वेक्षण में बिगड़ सकती है रेटिंग

admin