WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीतने में कामयाब रही। आरसीबी की टीम ने फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया।जब स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराते हुए पहला खिताब अपने नाम किया तो टीम की इस खुशी में विराट कोहली भी शामिल हुए। जी हाँ जीत दर्ज होते ही विराट कोहली ने वीडियो कॉल करके टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से बात कर बधाइयां दीं और टीम के साथ डांस भी किया।
𝗗𝗼 𝗡𝗼𝘁 𝗠𝗶𝘀𝘀!
Smriti Mandhana 🤝 Virat Kohli
A special phone call right after the #TATAWPL Triumph! 🏆 ☺️@mandhana_smriti | @imVkohli | @RCBTweets | #Final | #DCvRCB pic.twitter.com/Ee5CDjrRix
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 17, 2024
वुमेंस प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के साथ ही आरसीबी पर प्राइज मनी के तौर पर पैसों की बारिश भी हुई है।
RCB की टीम पर हुई पैसों की बारिश
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल जीतने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी भी मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को वुमेंस प्रीमियर लीग की चैंपियन टीम बनने पर प्राइज मनी के तौर पर 6 करोड़ रुपये दिए गए हैं। वहीं, उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी खाली हाथ नहीं रही है। उसे उपविजेता बनने पर 3 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है।
ऐसा रहा WPL 2024 का फाइनल मैच
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरूआत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्पिनरों के सामने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के चलते 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी । दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली। शैफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रन बनाए। इस टारगेट के जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना ने आरसीबी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 31 रन बनाए। वहीं, सोफी डिवाइन ने 32 रन की पारी खेली। इसके बाद एलिस पेरी एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
WPL 2024 अवॉर्ड्स की लिस्ट:
प्लेयर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और 2.5 लाख रुपये): सोफी मोलीन्यूक्स
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): श्रेयांका पाटिल
सीजन में सर्वाधिक विकेट के लिए पर्पल कैप (कैप और पांच लाख रुपये): श्रेयांका पाटिल
सीजन में सर्वाधिक रन के लिए ऑरेंज कैप (कैप और पांच लाख रुपये): एलिस पेरी
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): दीप्ति शर्मा
फेयरप्ले अवॉर्ड: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): शेफाली वर्मा
सिक्सेस ऑफ द मैच (ट्रॉफी और एक लाख रुपये): शेफाली वर्मा
पावरफुल स्ट्राइकर ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): जॉर्जिया वेयरहेम
सिक्सेस ऑफ द सीजन (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): शेफाली वर्मा
विजेता टीम (ट्रॉफी और छह करोड़ रुपये): रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड (ट्रॉफी और पांच लाख रुपये): सजीवन सजना
उप-विजेता टीम (ट्रॉफी और तीन करोड़ रुपये): दिल्ली कैपिटल्स
बता दें की वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की। ये किसी भी लीग में RCB फ्रेंचाइजी का पहला खिताब है।