दिल्लीराजनीति

बजरंग पूनिया ने लौटाया पद्मश्री, पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रखा अवॉर्ड, लोग बोले राष्ट्रपति ने दिया तो पीएम को क्यों लौटा रहे हो

पहलवान साक्षी मलिक की रिटायरमेंट घोषणा की बाद अब तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया। बृजभूषण के करीबी संजय के अध्यक्ष बनने पर साक्षी मालिक ने भी कल कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया था।उनकी इस जानकारी के ट्विटर पोस्ट पर लोगो ने जमकर रिएक्शंस दिए हैं।
पहलवान बजरंग पूनिया ने अपना अवॉर्ड पीएम आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया।साथ ही पीएम को लिखे एक पात्र में बजरंग ने कहा कि महिला पहलवानों के अपमान के बाद वे ऐसी सम्मानित जिंदगी नहीं जी पाएंगे, इसलिए अपना पद्मश्री लौटा रहे हैं। अब वह इस सम्मान के बोझ तले नहीं जी सकते। पूनिया को 12 मार्च 2019 को पद्मश्री अवॉर्ड मिला था।
साक्षी ने लिया कुश्ती से संन्यास
डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण के करीबी संजय गुरुवार को यहां हुए चुनाव में डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बने और उनके पैनल ने 15 में से 13 पद पर जीत हासिल की। इस नतीजे से तीन टॉप पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और पूनिया को काफी निराशा हुई जिन्होंने महासंघ में बदलाव लाने के लिए काफी जोर लगाया था।
इन टॉप पहलवानों ने साल के शुरू में बृजभूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया था जिन पर उन्होंने महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया था और यह मामला अदालत में लंबित है। चुनाव के फैसले के तुरंत बाद साक्षी ने कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला किया।
पूनिया ने लिखा पीएम को पत्र
पूनिया ने एक दिन बाद ‘एक्स’ पर बयान जारी कर कहा, ‘‘मैं अपना पद्श्री सम्मान प्रधानमंत्री को वापस लौटा रहा हूं। कहने के लिए बस मेरा यह पत्र है। यही मेरा बयान है।’’ पूनिया ने लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे। आप देश की सेवा में व्यस्त होंगे। आपकी इस व्यस्तता के बीच आपका ध्यान देश की कुश्ती पर दिलवाना चाहता हूं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘आपको पता होगा कि इस साल जनवरी में महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगायो थे। मैं भी उनके आंदोलन में शामिल हो गया था। सरकार ने जब ठोस कार्रवाई की बात की तो आंदोलन रूक गया था।’’
सड़क पर किया था विरोध प्रदर्शन
अपनी निराशा व्यक्त करते हुए इस स्टार पहलवान ने लिखा, ‘‘लेकिन तीन महीने तक बृजभूषण के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी। हम अप्रैल में फिर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे ताकि पुलिस कम से कम उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे।’’
सोशल मीडिया पर मिली लताड़
बजरंग पूनिया के इस कृत्य और पीएम को लिखे पत्र को पढ़ते ही कमैंट्स की बाद आ gay। लोगों ने कहा किजब मैडल राष्ट्रपति से लिया था तो उसे पीएम को क्यों लौटा रहे हो? फुटेज ही खाना था क्या। साथ हे भरी संख्या में नेटिज़ेंस ने इनाम राशि के ढाई करोड़ रूपये लौटने की बात भी कही है।कई यूज़र्स ने तो ये तक लिख डाला कि हर काम और चुनाव तुम दो तीन लोगों के कहने या चाहने पर नहीं होंगे। तानाकशी के पीछे लोगों ने तो यहाँ तक कह दिया कि सर्कार ने जो रेलवे कि नौकरी दी उसे भी छोड़ो। सोशल मीडिया पर कम हे लोग अब इनका सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं।

Related posts

अमृत काल की राह में मौजूद कई चुनौतियां, मगर इरादे ठोस: आर्थिक सर्वेक्षण की अहम बातें

Clearnews

चुनाव आयोग में भगवा पताकाओं की शिकायत करने पर विश्व हिंदू परिषद ने ठहराया कांग्रेस को झूठा..!

Clearnews

के कविता और दिल्ली सीएम केजरीवाल की हिरासत अवधि 7 मई तक बढ़ाई गयी, केजरीवाल को जेल में लगाई गयी इंसुलिन

Clearnews