खेलदिल्ली

दिल्ली में जंतर-मंतर बना विपक्ष का अखाड़ा, पहलवानों के प्रदर्शन की आड़ में सेकी जा रही हैं राजनीतिक रोटियां

देश की राजधानी नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर नौंवें दिन भी पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। धरना दे रहे पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। महिला पहलवानों को समर्थन देने के लिए सगभग सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता जंतर-मंतर पहुंच रहे है और केंद्र सरकार के विरुद्ध बयान देकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इस पर तंज कस्ते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बिना सच्चाई जाने ये लोग मामले में कूद कर मुद्दे को राजनैतिक बना रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू सोमवार को तो मंगलवार टिकैत पहुचेंगे जंतर मंतर
WFI के अध्यक्ष बृज भूषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर में चल रहे प्रदर्शन में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बाद सोमवार नवजोत सिंह सिद्धू समर्थन में पहुंच गए हैं। आप पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल भी धरने में पहुंच कर पहलवानो को अपना समर्थन जता चुके हैं। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पहलवानों के बीच रविवार को जंतर मंतर पर पहुंचा था, और कहा था कि किसान मोर्चा देश के पहलवानों के साथ है। इस बीच जानकारी मिल रही है कि किसान नेता राकेश टिकैत भी 2 मई को किसानों के बीच जंतर मंतर पहुंचेगे। पहलवानों का अपना समर्थन देंगे।
‘तीन महीने पहले दर्ज करानी चाहिए थी FIR’ : योगेश्वर दत्त
पहलवानों के प्रदर्शन के बीच ओलंपिक विजेता योगेश्वर दत्त का बयान सामने आया हैं। योगेश्वर दत्त पहलवानों के यौन उत्पीड़न के लिए बनाई गई समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। योगेश्वर दत्त ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा कि पुलिस तभी कार्रवाई करेगी, जब आप उन्हे इसकी सूचना देंगे। अगर कोई घर पर बैठता है तो वह ऐसा नहीं करेगी। पहलवानों को तीन महीने पहले ऐसा करना चाहिए था। मैंने पहले भी कहा था कि अगर वे कार्रवाई चाहते हैं, तो उन्हें इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए।
गौरतलब है कि पहलवानों ने भाजपा सांसद बृजभूषण के खिलाफ महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद बीते शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की है।

Related posts

अब खेल मैदानों पर उमड़ेगा खिलाड़ियों का मेला : शालिनी

admin

केंद्रीय बजट में लक्षद्वीप को को मिला वो उपहार कि मालदीव रोने लगेगा..

Clearnews

अजित डोभाल फिर नियुक्त किये गये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

Clearnews