खेलदिल्ली

बृजभूषण पर चार्जशीट: अगले दांव पर पहलवानों ने साधी चुप्पी

दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो के तहत लगा गए आरोपों को रद्द करने की सिफारिश की। साथ ही, यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोपों को लेकर गुरुवार उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। पहलवानों का अगला कदम क्या होगा इस पर अभी कोई जवाब नहीं आया है।
प्रदर्शनकारी पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ स्थगित आंदोलन के भविष्य को लेकर चुप्पी साधे रखी। बृजभूषण के खिलाफ गुरुवार को छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न और पीछा करने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया। पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद 15 जून तक प्रदर्शन स्थगित कर दिया था। ठाकुर ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 15 जून तक बृजभूषण के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो जायेगा।
नाबालिग ने वापस लिए आरोप
पुलिस ने नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा कि कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले। नाबालिग पहलवान ने पहले बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था लेकिन बाद में वापिस ले लिया। दिल्ली पुलिस द्वारा आरोपपत्र दाखिल किये जाने के तुरंत बाद पहलवानों ने अगली कार्रवाई को लेकर बातचीत शुरू कर दी लेकिन कुछ बताया नहीं।
तीनों पहलवानों ने नहीं उठाया फोन
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा हम इस पर बात कर रहे हैं। जल्द बताएंगे। विनेश फोगाट, साक्षी और बजरंग पूनिया ने फोन नहीं उठाया। पहलवानों ने कहा था कि आंदोलन अस्थायी तौर पर रोका गया है और बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर वे इसे जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि इंसाफ नहीं मिलने पर वे एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग नहीं लेंगे।

Related posts

सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खातों के लिए नए नियमों की घोषणा, 1 अक्टूबर, 2024 से हो रहे हैं लागू

Clearnews

अश्नीर ग्रोवर को सपत्नीक न्यूयॉर्क जाते हुए दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया..!

Clearnews

आर्थिक सर्वेक्षण में देश की विकास दर 8.5 फीसदी तक रहने का अनुमान

admin