खेलदिल्ली

विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में आए बाबा रामदेव और कर डाली बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

योग गुरु बाबा राम देव हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय देते हैं। इस बार वे जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के समर्थन में खड़े हो गये। यही नहीं उन्होंने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग भी कर डाली है। उल्लेखनीय है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी है। सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए है।
बाबा रामदेव ने बृजभूषण के खिलाफ खोला मोर्चा
कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह यूपी की कैसरगंज सीट से लोकसभा सांसद हैं और बीजेपी में उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होती है। इसलिए भाजपा और पार्टी से नजदीकी रखने वाले लोग इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं। लेकिन, योग गुरू बाबा रामदेव ने बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोलकर सबको चौंका दिया है। योग गुरु ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए सिंह का बिना नाम लिए उन पर जमकर निशाना साधा।
जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन का नेतृत्व देश की महिला रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया कर रहे हैं। पहलवान इससे पहले जनवरी में भी बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठे थे। लेकिन तब मामले की जांच का आश्वासन मिलने के बाद उनका धरना तुरंत खत्म करा दिया गया था। मगर इस बार पहलवानों स्पष्ट कर दिया है कि जब कि कुश्ती संघ के प्रमुख के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं होगी, वे नहीं हटेंगे।
गौरतलब है कि कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर 23 अप्रैल से पहलवानों का प्रदर्शन चल रहा है। अभी तक उन्हें कई विपक्षी नेताओं और देश की चर्चित हस्तियों का समर्थन मिल चुका है। भारत के योग गुरू बाबा रामदेव भी आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने तुरंत बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related posts

सोवियत युग के लड़ाकू विमानों की कमी से भारतीय वायुसेना की ताकत में आई कमीः एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह

Clearnews

सामने नहीं था कोई विरोधी: जयशंकर, डेरेक ओ ब्रायन समेत 11 नेता निर्विरोध जाएंगे राज्यसभा

Clearnews

मोदी सरकार को सेबी प्रमुख माधबी पुरी के अलावा तीन अन्य अधिकारियों के स्थान पर करनी होंगी नियुक्ति

Clearnews