जयपुर

जयपुर के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर। राजधानी के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में शनिवार देर रात 28 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम अंकित त्यागी है। त्यागी को पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में पकडा था और उसे शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन इससे पहले आरोपी ने आत्महत्या कर ली।

इस घटना की जानकारी रविवार सवेरे जब पुलिस अफसरों को लगी तो डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया सहित अन्य अफसर थाने पहुंचे। न्यायिकत अधिकारी और फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। सुसाइड केस की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा मौके पर पहुंचे। एसएचओ से पूछताछ कर रहे हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शव को नीचे उतारा जाएगा। जानकारी के अनुसार युवक ने रविवार तड़के चाय पी थी। सुबह 8 बजे पुलिस को सुसाइड का पता चला। बताया जा रहा है कि युवक कंबल को फाड़कर खिड़की के सहारे फंदा बनाकर लटका।

मृतक अंकित के परिजनों को सूचना दी गई और वे थाने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उनको भी अंदर नहीं जाने दिया।परिजनों का कहना है कि अंकित सेज क्षेत्र में प्राइवेट काम करता था। जिस लड़की ने आरोप लगाया है, उसका सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस के पास होना बताया गया है। परिजनों का कहना है कि अंकित सिर्फ पता पूछने के लिए रुका था, लेकिन उस पर आरोप लगाए गए और उसे जबरन उठा लिया गया। परिजनों ने ये भी आरोप लगाए कि पुलिस उसे कई दिन पहले ही उठाकर ले गई थी और तीन से चार दिन तक लगातार उसे हवालात में रखा गया।

Related posts

दीपावली (Diwali) आते ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) की कुंभकर्णी नींद (deep sleep) खुली, शुरू किया शुद्ध के लिए युद्ध अभियान (war like campaign)

admin

हाई कोर्ट ने लगाया विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर स्टे

admin

शिव विधायक अमीन खान बोले-हमें इंसाफ नहीं मिलता, जबकि राजनीतिक नियुक्तियों में मिले अहम पद

admin