जयपुर

जयपुर के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जयपुर। राजधानी के जवाहर सर्किल थाने की हवालात में शनिवार देर रात 28 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम अंकित त्यागी है। त्यागी को पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक मामले में पकडा था और उसे शीघ्र ही कोर्ट में पेश किया जाना था। लेकिन इससे पहले आरोपी ने आत्महत्या कर ली।

इस घटना की जानकारी रविवार सवेरे जब पुलिस अफसरों को लगी तो डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया सहित अन्य अफसर थाने पहुंचे। न्यायिकत अधिकारी और फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची। सुसाइड केस की इन्वेस्टिगेशन करने के लिए एडिशनल कमिश्नर अजयपाल लांबा मौके पर पहुंचे। एसएचओ से पूछताछ कर रहे हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही शव को नीचे उतारा जाएगा। जानकारी के अनुसार युवक ने रविवार तड़के चाय पी थी। सुबह 8 बजे पुलिस को सुसाइड का पता चला। बताया जा रहा है कि युवक कंबल को फाड़कर खिड़की के सहारे फंदा बनाकर लटका।

मृतक अंकित के परिजनों को सूचना दी गई और वे थाने पहुंचे,लेकिन पुलिस ने उनको भी अंदर नहीं जाने दिया।परिजनों का कहना है कि अंकित सेज क्षेत्र में प्राइवेट काम करता था। जिस लड़की ने आरोप लगाया है, उसका सीसी टीवी फुटेज भी पुलिस के पास होना बताया गया है। परिजनों का कहना है कि अंकित सिर्फ पता पूछने के लिए रुका था, लेकिन उस पर आरोप लगाए गए और उसे जबरन उठा लिया गया। परिजनों ने ये भी आरोप लगाए कि पुलिस उसे कई दिन पहले ही उठाकर ले गई थी और तीन से चार दिन तक लगातार उसे हवालात में रखा गया।

Related posts

पत्रकारों को सरकार कोरोना वारियर्स (corona warriors) कहती है पर जयपुर मालवीय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रिपोर्टर बनवारी उपाध्याय से अपराधियों की तरह बर्ताव किया पुलिस ने

admin

निजी स्कूलों में असुरक्षित स्पर्श के प्रति जागरूकता अभियान का आगाज ’गुड टच बैड टच’ की शिक्षा बच्चों में सुरक्षा की भावना के लिए अहम: नवीन जैन, शासन सचिव स्कूल शिक्षा विभाग

Clearnews

सड़क सुरक्षा मास में वाहन चालकों को नि:शुल्क हैलमेट वितरण

admin