जयपुर

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों (rising prices) के खिलाफ यूथ कांग्रेस (Youth Congress) उतरी सड़कों पर, प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका

रसोई गैस (Domestic LPG) की बढ़ती कीमतों (rising prices) के खिलाफ यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के कार्यकर्ता गुरुवार को सड़कों पर उतर गए। कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट सर्किल तक मार्च निकाला। इसके बाद एलपीजी सिलेंडर के बढ़ी कीमतों को लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक बढ़ी हुई गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है, यूथ कांग्रेस इसी तरीके से सड़कों पर उतरती रहेगी। इस दौरान राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव दुष्यंत राज सिंह चुण्डावत, महासचिव आयुष भारद्वाज, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष पूजा वर्मा, पूर्व महासचिव जगदीश चौधरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रदर्शन में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी है तो महंगाई है, स्लोगन की तख्तियां भी लहराई।

यूथ कांग्रेस महासचिव दुष्यंत राज सिंह चुंडावत ने बताया कि जिस तरीके से मोदी सरकार महंगाई को लेकर झूंठे नारे लगाकर सत्ता में आई और अब आम जनता को उसने बीच मझधार में छोड़ दिया है।दिन-ब-दिन बढ़ती गैस, पेट्रोल और डीजल की कीमतों से आम जनता बेहाल है। कांग्रेस पार्टी जनता को अकेला नहीं छोड़ेगी। जब तक गैस की कीमतों को वापस नहीं लिया जाता है तब तक इसी तरीके से सांसदों के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी और सांसदों को खाली सिलेंडर दिखाकर यह पूछेगी कि जिस महंगाई कम करने के वादे के साथ आप सरकार में आए थे अब उस वादे का क्या हुआ।

यूथ कांग्रेस महासचिव आयुष भारद्वाज ने बताया कि 13 महीनों में रसोई गैस की कीमतों में 300 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है। जब यूपीए सरकार के समय 300 रुपये का गैस सिलेंडर हो गया था। उस समय अरुण जेटली और सुषमा स्वराज सहित बीजेपी के सीनियर नेता यह कहा करते थे कि बहुत महंगाई बढ़ चुकी है और यूपीए सरकार महंगाई बढ़ा रही है। उसके बावजूद रसोई गैस सिलेंडर की रेट तीन गुणा तक बढ़ चुकी है। लेकिन केन्द्र के ‘कानों जूं नहीं रेंग रहीÓ है।

Related posts

राजस्थान में महीने के प्रथम बुधवार (First Wednesday) को मनाया जाएगा ‘साइबर जागरूकता दिवस’ (Cyber Awareness Day)

admin

थम नहीं रही ‘रीट पर रार’अब मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग के भरतपुर निवास के बाहर भाजयुमो ने लगाए होर्डिंग

admin

रत्नों की रंगत से आबाद रहने वाली गलियां अभी भी वीरान

admin