जयपुरस्वास्थ्य

अंगदान जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता रथयात्रा शुरू

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में अंगदान की मुहीम को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को अपने निजी आवास से ‘राजस्थान अंगदान जागरुकता रथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि झुंझनूं के महात्मा गांधी स्वास्थ्य सस्ंथान द्वारा ‘अंगदान जन जागृति एवं जीवनदान’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरुकता रथ 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर जाकर आमजन को अंगदान के लिए जागरुक करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अंगदान का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि अंगदान से मृत्यु के बाद भी कई लोगों को जीवदान मिल सकता है। अंगदान पूरी तरह से आपकी सोच पर निर्भर करता है। यदि आप दूसरों को जीवनदान देना चाहते हैं, तो अंगदान बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस रथ में एनजीओ टीम रहेगी, जो लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक करने का काम करेगी। इसमें आमजन को अंगदान से जुड़े संदेश, चलचित्र दिखाए जाएंगे। इस रथयात्रा का मकसद 21000 लोगों से अंगदान का संकल्प करवाना है।

यह रथ राजस्थान में 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर आमजन में अंगदान के प्रति अलख जगाएगा। इस अवसर पर झुंझनूं के सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, महात्मा गांधी स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष भोपाल सिंह, सचिव विजेन्द्र सिंह, नोडल अफिसर उपासना चौघरी सहित विभागीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Related posts

राजस्थान के किसानों को 5 घंटे के तीन ब्लॉक में की जायेगी बिजली आपूर्ति

admin

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin

पत्रकारों को सरकार कोरोना वारियर्स (corona warriors) कहती है पर जयपुर मालवीय नगर पुलिस थाना क्षेत्र में रिपोर्टर बनवारी उपाध्याय से अपराधियों की तरह बर्ताव किया पुलिस ने

admin