जयपुर

अलवर में तीन व्याख्याता 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर इकाई द्वारा मंगलवार को राजकीय बीबीरानी कॉलेज के तीन व्याख्याताओं को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि अलवर इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि एनएसएस कैंपों के बिल पास कराने के एवज में बीबीरानी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य श्रीनारायण बैरवा, सह आचार्य दीपक अहलावत और व्याख्याता रमेश चंद शर्मा द्वारा कमीशन के रूप में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद की टीम ने श्रीनारायण बैरवा, दीपक अहलावत और रमेश चंद शर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हा​थों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

20 हजार लेते कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार
एक अन्य कार्रवाई में एसीबी टोंक इकाई ने भी टोंक की पंचायत समिति टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत सांवरिया के कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद बैरवा को परिवादी से 29 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बैरवा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी किश्त पास करने के एवज में परिवादी से यह रिश्वत राशि वसूल की गई थी।

Related posts

उपभोक्ता संघ का मेडिकल अनुभाग 3 दिन रहेगा बंद नौ कर्मचारी पाये गये कोरोना पॉजिटिव

admin

आप हमारे चुंटिया भरोगे तो हम भी चुंटिया भरेंगे- कटारिया

admin

गहलोत सरकार का राज्य कर्मचारियों (State Govt. Employees) को तोहफा (Gift), महंगाई भत्ता (dearness allowance) 17 से बढ़ाकर 28 फीसदी किया

admin