जयपुर

आप जिन्हें बता रही है अनपढ़, उन पीएम मोदी की डिग्रियां ये हैं ..!

आम आदमी पार्टी इन दिनों बौखलायी हुई है। कारण है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री दिखाने से जुड़े आदेश को गुजरात उच्च न्यायालय ने ना केवल खारिज कर दिया बल्कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका। पढ़ाई की जिन डिग्रियों को दिखाने की बात आम आदमी पार्टी कर रही है, वे सार्वजनिक हैं और इंटरनेट पर सार्वजनिक भी हैं।

आम आदमी पार्टी को भी उन डिग्रियों को गौर से देख लेना चाहिए। ये डिग्रियां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ष 2016 में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह के साथ तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सार्वजनिक की थीं। क्लीयरन्यूज पर हम दिखा रहे हैं ये डिग्रियां.. इन डिग्रियों के अनुसार पीएम मोदी ने 1978 में स्नातक की डिग्री दिल्ली विश्वविद्यालय से तृतीय श्रेणी में और राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के  रजिस्ट्रार तरुण दास का कहना है कि पीएम मोदी की दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक करने वाली डिग्री बिल्कुल सही है। अलबत्ता उसमें टाइपिंग की गलती के कारण डिग्री का वर्ष 1979 के स्थान पर 1978 प्रकाशित हो गया।

Related posts

राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड को कोविड काल में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की जाएगी चल बैजंती शील्ड

admin

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yog Day) 21 जून 2021: कोरोना (Corona) के मद्देनजर राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) का घर पर ही रहकर योगाभ्यास करने का आग्रह

admin

नये औद्योगिक क्षेत्रों (new industrial areas) की स्थापना और विकास कार्यों (development works) को गति देः मुख्यमंत्री गहलोत (Chief Minister Gehlot)

admin