जयपुर

आपत्तिजनक वीडियो लीक, भाजपा ने गहलोत को चक्रव्यूह में फांसा

जयपुर। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक वायरल वीडियो ने सियासी हड़कंप मचा दिया है। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो क्लिप के साथ गहलोत सरकार को चक्रव्यूह में फंसा लिया है। राजस्थान भाजपा के ट्विटर हैंडल से शेयर ट्वीट में लिखा है कि ‘अशोक गहलोत जी यह कोई पहला मौका नहीं है, जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या वोट बैंक के लालच में छोड़ देंगे। ‘

यह वीडियो एक वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकार्डिंग है, जिसमें महिला जिसे वीडियो कॉल कर रही है, उसका नाम सालेह मोहम्मद के साथ नंबर भी आ रहे हैं। यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दूसरी ओर मंत्री का चेहरा नजर आ रहा है। वीडियो में अंत: वस्त्रों में एक महिला नजर आ रही है, जो वीडियो कॉल कर रही है। 58 सैकंड के इस वीडियो में महिला वीडियो कॉल के जरिए कुछ बोल रही है और बात करने के लिए वह ईयरफोन भी लगाती है।

गुजरात के हाल देखकर क्या होगी कार्रवाई?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत पर मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करने का दबाव बढ़ गया है, लेकिन गुजरात में आम आदमी पार्टी और एआईएमआईएम द्वारा कांग्रेस के सबसे प्रमुख वोटर मुस्लिम समाज में सेंध लगाई गई है, उसे देखते हुए राजस्थान में मंत्री सालेह मोहम्मद पर कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री गहलोत अपने भरोसे के लोगों को हमेशा बचाकर रखते हैं। पूर्व में एक मंत्री पुत्र के शादी कांड को लेकर भी गहलोत पर मंत्री को बर्खास्त करने का काफी दबाव आया था, लेकिन मंत्री का आज तक कुछ नहीं बिगड़ा। सालेह मोहम्मद को गहलोत गुट का माना जाता है, ऐसे में अब इनपर भी कोई आंच आने की संभावना नहीं है। यदि सालेह मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई होती है तो फिर मुस्लिम समाज पूर्व के मामले में भी मंत्री पर कार्रवाई करने का दबाव बना सकता है।

Related posts

200 करोड़ से अधिक के आइकॉनिक आमेर प्रोजेक्ट पर लगा वन एवं वन्यजीव अधिनियम का ग्रहण

admin

राजस्थान के तम्बाकू नियंत्रण मॉडल को अपनायेंगे अन्य राज्य

admin

जयपुर (Jaipur) में बदमाश बेखौफ (fearless)घूम कर गोलियाँ चला रहे हैं

admin