जयपुर

आवासन मंडल का सिटी पार्क में बढ़ती भीड़ के लिए करेगा क्राउड मैनेजमेंट

मंडल करवाएगा वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली (मध्यम मार्ग के समानांतर) दो सड़कों का निर्माण, आमजन को मिल सकेगी भीड़ और अव्यवस्था से निजात

जयपुर। राजधानी के मानसरोवर इलाके में स्थित सिटी पार्क में मध्यम मार्ग से आने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए आवासन मंडल वीटी रोड और अरावली रोड को जोड़ने वाली (मध्यम मार्ग के समानांतर) दो सड़कों का निर्माण करेगा। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने सोमवार को मंडल मुख्यालय पर सिटी पार्क एवं फाउंटेन स्क्वायर परियोजना की समीक्षा करते हुए बताया कि सिटी पार्क जयपुर का लैंड मार्क बन गया है।

प्रतिदिन हजारों की तादाद में लोग परिवार सहित सिटी पार्क आ रहे हैं। मध्यम मार्ग की ओर से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फाउंटेन स्क्वायर के बाद 40 फीट की और मॉल के लिए ऑक्शन किए गए भूखंड के बाद 80 फीट की सड़क का निर्माण करवाएगा। गौरतलब है कि मध्यममार्ग 80 फीट का ही है।

अरोड़ा ने कहा कि दोनों सड़कों की शीघ्र निविदा जारी करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। पार्क में अवांछित लोगों को की आवाजाही रोकने व सौंदर्यीकरण के लिए पार्क में जल्द ही न्यूनतम शुल्क के साथ टिकट व्यवस्था भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा चिल्ड्रंस जिम के साथ आकर्षक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान पार्क की विभिन्न गतिविधियों शेष रही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, निविदाओं, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस सहित कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अरोड़ा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि लोगों को सुकून और हरियाली उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने सिटी पार्क आमजन को समर्पित किया है। पार्क आने वाले हर आगंतुक का यह दायित्व बनता है कि वह पार्क परिसर की किसी भी धरोहर को नुकसान ना पहुंचाए और न ही नुकसान पहुंचाने दे। पार्क का सौंदर्यीकरण व खूबसूरती बनी रहे यह मंडल ही नहीं आमजन की भी जिम्मेदारी है।

Related posts

बजी शहनाई, पावणों को दिया आमंत्रण।

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews

घातक बन रही कोरोना की दूसरी(2nd)लहर जनता लॉकडाउन जैसा संयमित व्यवहार करे- गहलोत

admin