जयपुर

इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में स्टार्टअप, पर्यटन तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर होगा सत्रों का आयोजन

जयपुर। इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में स्टार्टअप, पर्यटन तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर सत्रों का आयोजन होगा। मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने कहा कि इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट 2022 में होने वाले सत्रों को रोचक बनाया जाए जिससे लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

शर्मा बुधवार को शासन सचिवालय में इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट की तैयारियों को लेकर हुई बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि समिट में उद्योग, स्टार्टअप इकोसिस्टम, फ्यूचर रेडी सेक्टर में निवेश की संभावनाएं, पर्यटन के माध्यम से आर्थिक वृद्धि, प्रवासी राजस्थानी तथा एग्रो बिजनेस सहित विभिन्न थीम पर सत्रों का आयोजन होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सत्रों कि समय सीमा का ध्यान रखें साथ ही सत्रों से संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रभावशाली वक्ताओं को बुलाया जाए।

इस दौरान उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से इन्वेस्टमेंट राजस्थान समिट की तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार, पयग्टन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए. राठौड़, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव आशुतोष ए. टी. पेडणेकर, मुख्यमंत्री के सचिव गौरव गोयल, प्रवासी राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

राजस्थान में एक अप्रैल से 45 से 59 वर्ष तक के सभी व्यक्तियों को लगाया जाएगा कोरोना का टीका

admin

बारां जिले में कार सवार तस्करों से 9 करोड़ कीमत की 3.6 किलो स्मैक बरामद…भूतपूर्व सरपंच के लिए यूपी से स्मैक ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार

Clearnews

राज आए या ना आए, इस बार गुटबाजी का इलाज हो जाएगा, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में कर रहा महा ‘प्रयोग’, पूरे देश में होगी गूंज

admin