जयपुर

उडुप्पी से जयपुर पहुंचा हिजाब विवाद, चाकसू के निजी कॉलेज में बुर्का पहनी छात्राओं को रोकने पर परिजनों ने किया हंगामा

जयपुर। कर्नाटक के उडुप्पी के एक सरकारी स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद जयपुर में भी पहुुंच गया है। जयपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर चाकसू के एक निजी कॉलेज में बुरका पहनकर पहुंची छात्राओं के साथ टोकाटोकी करने के बाद हंगामा हो गया जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार जयपुर जिले के चाकसू तहसील में एक निजी कॉलेज में कछ छात्राएं बुरका पहनकर पहुंची थी। स्कूल प्रबंधन ने जब बुरके में छात्राओं को देखा तो उन्हें टोक दिया और इसी के साथ ही विवाद हो गया। छात्राओं ने फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया। इस पर प्रबंधन ने कॉलेज के गेट बंद कर दिए। इसके बाद से ही यहां हंगामा खड़ा हो गया।

प्रबं​धन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया और छात्राओं के समर्थन में आए परिजनों को वापस भिजवाया। इस हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन का भी इस पर बयान आया है। पिछले कुछ दिनों से छात्राएं लगातार बुर्का पहनकर कॉलेज आ रही थीं। लगातार कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को यूनिफॉर्म में आने के लिए बोला जा रहा था। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन की बात को दरकिनार करते हुए बुर्का-हिजाब पहनकर कॉलेज आना जारी रखा, जिसके बाद आज मजबूरन हमें सख्ती दिखाते हुए छात्राओं को रोकना पड़ा। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों को कॉलेज में यूनिफॉर्म ही पहनकर आने की इजाजत दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के उडुपी जिले में छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज आने के बाद से देशभर में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। कॉलेज के हिजाब को ड्रेस कोड नहीं मानने के बाद से छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की और विवाद गरमाता गया। हालांकि कर्नाटक हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।

Related posts

केंद्र की राजग सरकार (NDA Govt.) के 7 वर्ष पूरे होने की पूर्व संध्या पर कोरोना (Corona) से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष सरकारी घोषणाएं

admin

सेना भर्ती रैलियां नहीं होने से टूट रहा युवाओं का सपना, अभ्यर्थियों को मिले अधिकतम आयु सीमा में छूट

admin

समग्र विकास (Overall Development) के साथ मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) को बेहतर (Improve) करना हमारा मुख्य लक्ष्य: गहलोत

admin