जयपुर

किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत पर साधा निशाना, कहा सरकार पेपर माफियाओं के साथ मिलकर युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही

धरनास्थल पर ही फहराया तिरंगा

जयपुर। गणतंत्र दिवस पर भाजपा संासद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। मीणा ने आगरा रोड पर घाट की गूणी टनल के पास धरनास्थल पर ही समर्थकों के साथ तिरंगा फहराया और कहा कि आज के दिन देश में संविधान लागू हुआ था और प्रदेश के लाखों युवाओं को इसी संविधान के बने कानून से न्याय नहीं मिल रहा है।

मीणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार पेपर माफियाओं के साथ मिलकर युवओं का भविष्य अंधकार में घकेल रही है। पेपर लीक प्रकरणों में लगातार सीबीआई जांच की मांग करने के बावजूद सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने में पीछे हट रही है। अगर सीबीआई जांच हो जाए, तो कई बड़े नाम बेनकाब हो जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पेपर लीक प्रकरण को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का आगरा रोड पर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। सरकार की ओर से दो बार मीणा से वार्ता कर धरना हटवाने की कोशिश की जा चुकी है, लेकिन दोनों ही कोशिशें नाकाम रहीं। सरकार की ओर से दोबारा मीणा से धरना हटवाने के प्रयास हो सकते हैं। वहीं पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर किरोड़ी लाल मीणा अड़े हुए हैं।

तीन दिन से वह भारी सर्दी के बावजूद समर्थकों के साथ खुले आसमान के नीचे धरने पर डटे हुए हैं। सर्दी से बचाव के लिए यहां टेंट की व्यवस्था की गई है। तीन दिन पूर्व किरोड़ी लाल मीणा दौसा कलेक्ट्रेट से अपने हजारों समर्थकों के साथ विधानसभा के लिए कूच किया गया था, जिन्हें जयपुर में आगरा रोड पर घाट की गूणी टनल से पहले पुलिस और प्रशासन की ओर से रोक दिया गया था। इसके बाद मीणा और उनके समर्थक वहीं पर धरने पर बैठ गए थे।

Related posts

कुवैत में रहने और खाने की परेशानियों से जूझकर कामगार मजदूर लौटे अपने वतन

admin

प्रतिभा और योग्यता (talent and ability) के बावजूद प्रतियोगी परीक्षा (competitive examination) में पिछड़ जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष मौका (special opportunity) लेकर आया ‘BharatCET’ एप

admin

अमेरिका ने 10 साल तक लटकाया क्वॉड, मनमोहन सिंह को भेजा था संदेश..!

Clearnews