जयपुर

केसी वेणुगोपाल बोले धारीवाल, जोशी, राठौड़ को क्लीनचिट नहीं, कांग्रेस अनुशासन कमेटी में जांच पेंडिंग

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत और पायलट गुट के बीच चल रही सियासी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपालन ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि धारीवाल, जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को अभी क्लीनचिट नहीं मिली है। कांग्रेस अनुशासन कमेटी में इसकी जांच पेंडिंग है। हम अभी उसपर विचार कर रहे हैं और उसके बाद ही कोई फैसला आएगा।

बुधवार दोपहर जयपुर पहुंचे वेणुगोपालन ने एयरपोर्ट पर मीडिया से यह बात कही। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह खबर गलत है कि आलाकमान ने इन तीन नेताओं को क्लीन चिट दे दी है। अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए आया हूं और राजस्थान में यात्रा को अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। इसके बाद वह सवाई माधोपुर के लिए रवाना हो गए।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में विधायकों को प्रस्ताव करना था, लेकिन मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक के बजाए मंत्री शांति धारीवाल के घर विधायक पहुंच गए। यहां बैठक करने के बाद सभी विधायक सीधे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के निवास पर पहुंच गए और उन्होंने अपने इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिए थे।

जयपुर में पर्यवेक्षक बनकर आए तत्कालीन राजस्थान प्रभारी अजय माकन और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने इस मामले को बेहद गंभीर माना था। इस मामले में मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। इस मामले को लेकर सचिन पायलट द्वारा सवाल उठाए जाने के बावजूद तीन महीनों तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस घटना से नाराज माकन ने भी राजस्थान प्रभारी पद को छोड़ दिया था। पायलट के अलावा विधायक दिव्या मदेरणा, इंद्रराज गुर्जर और वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से भी इन तीनों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई थी।

Related posts

जयपुर में निर्माणाधीन (Under construction) इमारत की दीवार (building wall) गिरी, 3 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर घायल

admin

उपराष्ट्रपति के दौरे पर सीएम गहलोत ने उठाए सवाल, कहा: बार-बार राजस्थान आने का क्या मतलब?

Clearnews

3 नए जिले… सरकार ने तय किया राजस्थान का मैप

Clearnews