जयपुर

कोटा को मिलेगा नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

निर्माण संबंधित कार्यों के लिए 115 करोड़ रूपए की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति, एयरपोर्ट क्षेत्र में आ रही ई.एच.वी. पावर लाइनों को किया जाएगा शिफ्ट

जयपुर। राजस्थान की शैक्षणिक और औध्योगिक नगरी कोटा को अब नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा जिले में प्रस्तावित नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए 75.80 करोड़ रूपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही, नवीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट क्षेत्र में ई.एच.वी. पावर लाइनों को शिफ्ट करवाने हेतु लगभग 40 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को भी स्वीकृति दी है।

प्रस्ताव के अनुसार, कोटा में नवीन ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कार्यों के लिए 120.80 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 45 करोड़ रूपए नगर विकास न्यास कोटा तथा शेष 75.80 करोड़ रूपए राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे।

इसके साथ ही, एयरपोर्ट क्षेत्र में आ रही ई.एच.वी. पावर लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। इस कार्य के लिए लगभग 40 करोड़ रूपए राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के आरओई से व्यय किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से शैक्षणिक एवं औद्योगिक नगरी के रूप में कोटा का अंतर्राज्यीय हवाई मार्ग से संपर्क हो सकेगा।

Related posts

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी (world heritage city) घूमने आओ तो जरा संभलकर, जौहरी बाजार (johari bazar) में बरामदे का प्लास्टर गिरा, पर्यटक (tourist) घायल

admin

पुरातत्व अधिकारियों की बदनीयति से बर्बाद हो रहे स्मारक

admin

पूर्व मंत्री (Former minister) महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) का निधन, पैतृक गांव (ancestral village) चांडी में हुआ अंतिम संस्कार

admin