जयपुर

गहलोत सरकार ने खोला राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा, दूसरी सूची जारी की, पायलट समर्थकों को मिले अहम पद

जयपुर। पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के करीब हैं और उसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियों का फोकस अब गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य उन राज्यों की ओर होगा, जहां इस वर्ष या अगले वर्ष चुनाव होंगे। ऐसे में राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी 2023 प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है और इसके लिए सबसे पहले कांग्रेस के विधायकों और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों के जरिए खुश किया जा रहा है। गहलोत सरकार ने सोमवार को राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा खोला और दूसरी लिस्ट जारी कर राज्य स्तरीय आयोग, बोर्ड, निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्तियां की है। नियुक्तियां पाने वालों में दो विधायक हैं। वहीं इन नियुक्तियों में पायलट खेमे को भी खुश करने की कोशिश की गई है। पायलट खेमे के कई लोगों का नियुक्तियां दी गई है।

जारी लिस्ट के अनुसार विधायक सुरेश मोदी को राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष, विधायक गजराज खटाणा को भवन एवं अन्य सन्निर्माण राज्य स्तरीय सलाहकार समिति (श्रम विभाग) का अध्यक्ष, अर्चना शर्मा को राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष, मीनाक्षी चंद्रावत को राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष, सुचित्रा आर्य को राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड का उपाध्यक्ष, दर्शन सिंह गुर्जर को राजस्थान पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग का उपाध्यक्ष और अवधेश दिवाकर बैरवा को राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा अंजना मेघवाल, सुमन यादव, सुमित्रा जैन को राजस्थान राज्य महिला आयोग का सदस्य, प्रताप यादव को राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग, शब्बीर हुसैन खान, सलीम नागौरी, अब्दुल रज्जाक जिंदरान, इरफान चौधरी को राजस्थान वक्फ विकास परिषद, हसन महमूद कासमी, सलीम सोढ़ा, सईद सऊदी, मोहम्मद अतीक , लाल मोहम्मद, मोहम्मद असरार कुरैशी, हाजी रहमतुल्ला कासमी को राजस्थान मदरसा बोर्ड, राजेश चौधरी और निजाम मोहम्म्द को बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु गठित राज्य स्तरीय समिति, राशिदा बानु, रुक्षमणी कुमारी, चयनिका उनियाल को राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड, भंवर मेघवंशी, शंकर डंगायच, शब्बीर अहमद को राजस्थान जन अभियोग निराकरण समिति, हेमराज शर्मा, महेश मोरदिया, नितेश पुष्करणा, सुनील शर्मा, युगल किशोर बबलेश, लोकेश मीणा, रुकमानंद स्वामी, जीतेंद्र सिंह नरूका को राजस्थान युवा बोर्ड, अजीत यादव, अरुण कुमावत, कैलाश सोयल, प्रकाश चंद्र जाट को राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, आजाद सिंह राठौड़, हरीश यादव, मनोज पांडे, अभिमन्यू पूनिया, आभासिंह गुर्जर, दिनेश गहलोत को राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, करणसिंह उचियारड़ा, भवानी शंकर माली राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण, ज्योति खंडेलवाल, अशोक जैन को व्यापार कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया गया है।

इसी प्रकार अशोक धारनिया, ओम राजोरिया को राज्य जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड, प्रेम पाटीदार, मनीष धारनिया, लल्लराम सैनी, प्रदीप काबरा को राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड, राजकुमार किराडू, पवन शर्मा, सीतराम शर्मा, राजेश रामदेव, सुरेश शर्मा को विप्र कल्याण बोर्ड, घनश्याम मेहर, गोवर्धन सिंह चौहान, सुशील आसोपा, पुनीत जांगू को बंजर भूमि एवं चारागाह विकास बोर्ड, गोविंद मेहनसरिया, आत्माराम गोयल, शांति प्रसाद हर्ष को राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड, कुंदन यादव, रतन जणवा, जुगल भाटी, गोदाराम देवासी को पशुधन विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है।

Related posts

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेलकर्मियों ने किया योग अभ्यास

admin

अब स्कूल भेजेंगे कोरोना से बचाव के संदेश

admin

राजस्थान में निर्बाध पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की होगी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग

admin