जयपुर

ग्रेटर निगम जयपुर स्वच्छता जागरूकता के लिए 8 जनवरी को आयोजित करेगा स्वच्छता दौड़

जयपुर। सफाई में चार साल से नाकाम रहे ग्रेटर नगर निगम जयपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले एक बार फिर सफाई की याद आई है। स्वच्छता एवं सफाई में जनभागीदारी एवं जागरूकता के लिए सनराईस संस्था के साथ मिलकर 8 जनवरी को अल्बर्ट हॉल स्वच्छता दौड़-2023 का आयोजन करेगा।

ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि जयपुर शहरवासियों में स्वच्छता की जागरूकता एवं सहभागिता करने के लिए स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जयपुरवासी दौडगें तो स्वस्थ्य रहेंगे एवं स्वस्थ्य रहेगें तो वे अपने आस-पास के वातावरण एवं जगह को स्वच्छ बनायेंगे। इसी भावना के लिए इस स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। ग्रेटर नगर निगम ने हाल ही मिस पिंकसिटी का अवार्ड जीतने वाली रोशन सैनी को इस स्वच्छता दौड़-2023 का ब्रांड एम्बेसेडर भी नियुक्त किया है।

महापौर डॉ. गुर्जर ने बताया इस स्वच्छता दौड़ में प्रथम चरण में प्रातः 5.30 बजे 6.15 बजे तक प्रोफेशनल साई क्लिस्ट के लिए प्रतियोगिता रखी गई है। वही दूसरे चरण में आमजन हेतु प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक स्वच्छता दौड रखी गई है जो अल्बर्ट हॉल के रामनिवास बाग(दक्षिण द्वार) मेडिकल कॉलेज के सामने से होते हुए त्रिमूर्ति सर्किल, जेडीए चौराहा, राजस्थान विश्वविद्यालय, गांधी सर्किल, आरटीओ चौराहा, गौरव टॉवर पुलिया, जैनपेक्ट, पत्रिका द्वार से वापस रामनिवास बाग(दक्षिण द्वार) पर समापन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता दौड में सभी आयु वर्ग के लोग बच्चे, बडे-बूढे भाग लेकर स्वच्छता की जागरूकता हेतु दौड़ेगे। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतियोगिताओं को दौड़ कीट, टी-शर्ट, प्रमाण-पत्र, पानी की बोतल एवं बेग दिया जायेगा एवं विजेता का पुरस्कार भी दिये जाएंगे।

Related posts

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews

वैदिक ज्ञान आज के समय की महत्वपूर्ण आवश्यकता

admin

देश भर में मनायी गयी मकर संक्रांति (Makar sankaranti), जयपुर (Jaipur) और अहमदाबाद (Ahemdabad)में जमकर हुई पतंगबाजी (kite flying)

admin