जयपुर

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री से पकड़ी 25 लाख से अधिक की विदेशी मुद्रा

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सूचना पर एक यात्री से 25 लाख रुपए से अधिक की विदेशी मुद्रा बरामद करने में सफलता पाई है। यह यात्री स्पाइस जेट के विमान से दुबई जाने की कोशिश कर रहा था।

कस्टम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सूचना पर एक यात्री को रोका। यात्री स्पाइसजेट फ्लाइट नंबर एसजी 714 से जयपुर से दुबई जा रहा था। यात्री गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है और अहमदाबाद से पहले वह मुम्बई गया और मुम्बई से जयपुर आया था।

एक्स-रे मशीन में उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर कुछ संदिग्ध वस्तुएं नजर आई। ट्रॉली बैग चेक किया गया तो कुछ मुद्रा छुपी होने का संकेत मिला। पूछताछ करने पर यात्री संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में उसने कस्टम अधिकारियों को बताया कि वह कॉस्मेटिक आइटम का बिजनेस करता है और दुबई से कॉस्मेटिक आइटम खरीद कर भारत लाकर बेचता है।

कस्टम अधिकारियों ने बैग को खोलकर जांच की, तो उसमें से 1,30,200 यूएई दिरहम बरामद किए गए। भारतीय मुद्रा में इसका मूल्य 25,58,430 रुपए है। तस्करी की गई विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों और फेमा के तहत जब्त कर लिया गया। कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है। जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि विदेशी मुद्रा कहां से लाई गई थी और कहां पर पहुंचानी थी।

Related posts

राहुल गांधी के विरूद्ध की गई कार्यवाही भाजपा का अंतिम हथियार, हम भाजपा की ईंट से ईंट बजा देंगे : डोटासरा

admin

गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री करेंगे महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशियल साइंसेज का लोकार्पण

admin

राजस्थान में मानसून एक्सप्रेस हुआ लेट..! जून के आखिरी हफ्ते में होगी बरसात

Clearnews