क्राइम न्यूज़

जयपुर के गोविंदगढ़ में अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त

जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय की टीम ने जयपुर के गोविन्दगढ़ में भोमियों की ढाणी, ग्राम अनन्तपुरा के एक खेत में पड़ी हुई अवैध पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन जब्त की है। यह कार्रवाई राजस्थान राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गयी।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से ग्राम अनन्तपुरा, गोविन्दगढ़ के भोमियों की ढाणी डॉ बीएल मील हॉस्पिटल परिसर स्थित खेत में एक कट्टे में अवैध पोर्टेबल मशीन पड़ी होने की सूचना मिली।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पीसीपीएनडीटी ब्यूरो डॉ. हेमन्त जाखड़ ने मय टीम मौका मुआयना किया। मौके पर ही संबंधित उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय को बुलाया। इसके बाद टीम ने मौके से अपंजीकृत अवैध पोर्टेबल मशीन जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि इस अवैध मशीन के बारे में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Related posts

क्या पाकिस्तानी सेना ने यूट्यूबर्स सना अमजद और शोएब चौधरी को भारत की तारीफ करने पर फांसी दे दी?

Clearnews

सुरंग बनाते समय मोबाइल से सिम निकालकर रखते थे लुटेरे..पूरी प्लानिंग और सावधानी रखकर होती बैंक लूट..!

Clearnews

आतंकी पन्नू के खिलाफ एनआईए का एक्शन, चंडीगढ़ व अमृतसर घर पर की छापेमारी, संपत्ति जब्त कर लगाए नोटिस

Clearnews