यातायात

जयपुर मेट्रो के विस्तार और अन्य मार्ग पर संचालन का विचार

जयपुर। राजस्थान के नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया का कहना है कि जयपुरवासियों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसे देखते हुए जयपुर मेट्रो को देश भर में मॉडल मेट्रो के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने जयपुर मेट्रो के फेज—2 की डीपीआर अपडेशन, अन्य संभावित मार्गों पर मेट्रो संचालन की संभावना तलाशने, चयनित रास्तों की डीपीआर तैयार करने आदि के संबंध में सोमवार को शासन सचिवालय में समीक्षा बैठक ली ।
इस बैठक में गालरिया ने जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रोजेक्ट में खर्च व लागत का समुचित आकलन किया जाए ताकि वित्तीय संसाधनों का सदुपयोग हो सके, साथ ही सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय स्थापित कर गुणवत्ता एवं दिए गए समय सीमा के अनुरूप कार्य पूर्ण किए जाए ताकि आमजन के लिए बेहतर परिवहन सुविधा जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जा सके।
उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट की मेट्रो कनेक्टिविटी की योजना की भी समीक्षा की। गालरिया ने कहा कि जयपुर एयरपोर्ट विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल—1 पर हर माह बड़ी संख्या में यात्री आते हैं इसलिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण है कि जयपुर एयरपोर्ट मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने का कार्य अति शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने कहा की जेडीए द्वारा जो कार्य प्रस्तावित है, उनका जयपुर मेट्रो के साथ समन्वय किया जाए। इस बैठक में जेडीए आयुक्त श्रीमती आनंदी, जेएमआरसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर अखिलेश सक्सेना, डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर महेश भूराड़िया, मुख्य अभियंता यूडीएच अशोक चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

दिल्ली के बाद अब भोपाल से भी हटेगा बीआरटीएस…! जयपुर में भी बेकार साबित हुआ प्रोजेक्ट

Clearnews

विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय: भावुक विदाई का पल

Clearnews

हर व्यक्ति को दो शराब की सीलबंद बोतलें लेकर यात्रा की होगी अनुमति : दिल्ली मेट्रो ने किया एलान

Clearnews