जयपुर

जयपुर शहर की चारों दिशाओं में बनेंगे बस स्टेण्ड

जेडीए बस स्टेण्ड हेतु भूमि आवंटन की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा, राज्य सरकार की स्वीकृति से होगा आवंटन

जयपुर। राजधानी जयपुर में बिगड़ी ट्रेफिक व्यवस्था को देखते हुए सरकार शहर के बाहरी इलाकों में चारों दिशाओं में बस स्टेंड का निर्माण कराएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022-23 क्रम में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए शहर की चारों दिशाओं में बस स्टेण्ड डवलप करने के लिए परिवहन/राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण, जयपुर को राज्य सरकार की स्वीकृति से भूमि को जेडीए की ओर से आवंटन किया जाएगा।

जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 172वीं बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार शहर में बढ़ते ट्रेफिक एवं आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग/राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण, जयपुर को जयपुर शहर की चारों दिशाओं मं चिन्हित स्थानों पर बस टर्मिनल/ बस स्टेण्ड हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया।

इस प्रस्ताव के अनुसार पश्चिम दिशा में अजमेर रोड से 200 मीटर अंदर 100 फीट रोड पर जविप्रा की योजना बालमुकुंदपुरा में स्थित है व्यावसायिक/संस्थानिक भूखण्ड में से क्षेत्रफल 8584.35 वर्गमीटर भूमि बस स्टैंड के आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

उत्तर दिशा में ग्राम-अचरोल, तहसील-आमेर में जविप्रा की अनुमोदित साईन्स टेक सिटी योजना में भूखण्ड की क्षेत्रफल 10000 वर्गमीटर भूमि का बस स्टैंड के लिए आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

पूर्व दिशा में ग्राम – कानोता, तहसील-बस्सी में जविप्रा की अनुमोदित कानोता मल्टीपरपज स्कीम में भूखण्ड संख्या 2 व 3 कुल क्षेत्रफल 19157.63 वर्गमीटर में से 10000 वर्गमीटर भूमि का आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं दक्षिण दिशा में रिंग रोड पर परियोजना में ग्राम शिवदासपुरा, तह. चाकसू, जयपुर में आरक्षित भूमि आर-1 क्षेत्रफल 37800 वर्गमीटर भूमि में से 10000 वर्गमीटर भूमि का आवंटन का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

Related posts

हाई कोर्ट ने लगाया विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस पर स्टे

admin

विपक्ष के सवालों के तुरंत जवाब देने वाले गहलोत हुए महिला के आगे मौन, महिला ने पेपर लीक को लेकर मुख्यमंत्री को घरा

admin

भारत जोड़ो यात्रा पर राजे का हमला, कहा इस सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेताओं, विधायकों और मंत्रियों में भी आक्रोश

admin