जयपुर

जेडीए अधिकारियों की लापरवाही से नए एलिवेटेड रोड पर हादसा, हाइट बैरियर का गर्डर गिरा

जयपुर। जेडीए के लापरवाह अधिकारियों की लापरवाही ने सरकार की मेहनत पर पानी फेर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पूर्व ही अम्बेडकर सर्किल से सोढ़ाला तक बनी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया था और एक दिन बाद ही अधिकारियों की लापरवाही से यहां बड़ा हादसा होते—होते बचा और हाइट बैरियर की गर्डर एक पिकअप से टकराकर नीचे गिर पड़ी।

सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक एक लोडिंग पिकअप यहां लगे हाईट बैरियर से टकरा गई। गनीमत ये रही कि यहां इस दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस घटना जेडीए के अधिकारियों और एलिवेटेड रोड बनाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। रोड पर हैवी ट्रेफिक को रोकने के लिए जो हाइट बैरियर लगाया था। उसे न तो उसे वेल्डिंग किया गया और न ही उसे नट-बोल्ट से कसवाया गया। इस घटना के बाद अंबेडकर सर्किल से सोढ़ाला की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड को करीब आधे घंटे तक बंद कर दिया।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे जेडीए के अधिकारियों ने लोगों की मदद से इस बैरियर को साइड करवाया और ट्रेफिक को शुरू करवाया। लापरवाही पर अपनी सफाई में जेडीए के इंजीनियरों ने कहा कि इस रोड पर करीब 3 महीने तक हैवी ट्रैफिक के संचालन पर रोक है, जिसके लिए ये हाइट बैरियर लगाया था। हैवी ट्रेफिक को रोकने के लिए दो सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर रखे है। सुबह ये पिकअप यहां से जाने लगी तो गार्डों ने सीटी बजाकर उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन जब तक पिकअप के ऊपर रखा सामान बैरियर से टकरा गया और वह गिर गया।

Related posts

निजी स्कूलों की ट्यूशन फीसः राजस्थान उच्च न्यायालय की खण्ड पीठ ने एकलपीठ के आदेश पर लगाई रोक

admin

प्रदेश में खोले जाएंगे 500 आयुष हैल्थ वेलनेस सेंटर, रसायनशालाओं का होगा सुदृढ़ीकरण

admin

हनुमानगढ़ में 84 हजार रुपये (84 thousand rupees) के नकली नोटों (fake currency notes) के साथ दो गिरफ्तार

admin