जयपुर

जोधपुर में शादी समारोह में 5 गैस सिलेंडर फटे, 40 से अधिक घायल

जयपुर। जोधपुर जिले के शेरगढ़ स्थित भूंगरा गांव में एक शादी समारोह में एक के बाद एक पांच एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट से हड़कंप मच गया। सिलेंडर विस्फोट के कारण यहां लगाए गए टेंट में आग लग गई और अफरा-तफरी मचने से 40 से अधिक मेहमान झुलस गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार भूगरा गांव निवासी सगत सिंह के पुत्र की गुरुवार को शादी थी। बरात की रवानगी से पूर्व मेहमान उनके घर पर एकत्रित थे और खाना खा रहे थे। इस दौरान हलवाईयों के पास लगे सिलेंडरों में एकाएक विस्फोट होना शुरू हो गया और टेंट में आग लग गई। सिलेंडर विस्फोट से सगत सिंह के घर की छतें भी गिर गई। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं, लेकिन किसी के मरने की सूचना नहीं है। गंभीर घायलों में सगत सिंह और दूल्हा भी शामिल है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आस-पास से पानी के टेंकर मंगवाकर आग को काबू में करने की कोशिश की। बाद में जोधपुर और बालोतरा से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी आ गई। घटना की सूचना के बाद जिला कलेक्टर और एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। बड़ी दुर्घटना की सूचना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी जोधपुर अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढाढस बंधाया। पुलिस प्रशासन सिलेंडरों में विस्फोट के कारणों की जांच में जुट गए है।

Related posts

शहर में 2500 से ज्यादा अवैध डेयरी बूथ, नगर निगम रेग्यूलाइज कर वसूलेगा किराया

admin

राजस्थान (Rajasthan) वाणिज्य कर विभाग (commercial taxes department) का होगा पुनर्गठन, मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

admin

जयपुर में रंग-बिरंगी हुई खाकी: होली पर आईपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों तक खूब झूमे फिल्मी गीतों पर

Clearnews