जयपुर

देशभर में राजस्थान सरकार की योजनाओं की चर्चाः गहलोत

जोबनेर एवं झोटवाडा क्षेत्र में 68.15 करोड़ के कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास, कहा राज्य सरकार ने किया 22 लाख किसानों का कर्जा माफ

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है। राज्य सरकार प्रत्येक प्रदेशवासी को पानी, बिजली, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार के सभी बजट जनकल्याणकारी रहे हैं तथा आने वाला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा। राज्य सरकार की प्रत्येक योजना के मूल में वंचित वर्गों का उत्थान है।

गहलोत गुरूवार को जयपुर के कंवर का बास में 68.15 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए बीसलपुर योजना का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेशवासियों को पेयजल एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए समुचित विद्युत आपूर्ति के लिए बुधवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गौशालाओं को 9 महीने का अनुदान देने वाला राजस्थान एकमात्र राज्य है। लम्पी स्किन डिजीज की प्रभावी रोकथाम कर गौवंश के संरक्षण का कार्य राज्य सरकार ने किया। इससे पूर्व गहलोत ने बालाजी गौशाला में जाकर गायों की पूजा-अर्चना की तथा कृषि विभाग द्वारा अनुदानित ट्रेक्टरों की चाबी लाभार्थी किसानों को सौंपी। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला परिसर में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत लाभार्थियों को 2-2 लाख रूपए की सहायता राशि के चैक सौंपे।

Related posts

प्रदेश में 50 प्रतिशत राशन की दुकानें हुई जिओ टेगिंग

admin

जयपुर के चावला हत्याकांड(Chawla Murder) का पुलिस ने किया खुलासा (Police exposed), चार गिरफ्तार (4 arrested)

admin

नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र (Neemrana Industrial Area) में डाइकन कंपनी (Daicon Company) के गोदाम में भीषण आग (Massive fire), दमकलें कर रहीं आग पर काबू के प्रयास

admin