जयपुर

नीनामा लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी, सरकार को 50 साल में मिलेंगे 9981 करोड़ रुपए

तीसरे लाईमस्टोन ब्लॉक की नीलामी के साथ इस साल सर्वाधिक 8 मेजर मिनरल ब्लॉक नीलाम, सीमेंट उद्योग में लगेंगे नए पर, निवेश और रोजगार के खुलेंगे द्वार

जयपुर। कोटा रामगंज मंडी के निनामा दूनिया लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी से आगामी 50 साल में प्रदेश को 9981 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त होगा, वहीं इस ब्लॉक से इसी वित्तीय वर्ष में 9 करोड़ 57 लाख रुपए राजस्व के रूप में मिलेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जैसलमेर के रामगढ़ और नागौर के एक एक लाईमस्टोन ब्लॉक की सफल नीलामी के बाद कोटा रामगंज मंडी के नीनामा दूनिया ब्लॉक की प्रीमियम दरों पर नीलामी से विभाग उत्साहित है।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि राज्य में इस वर्ष लाईमस्टोन के ही बांसवाड़ा में चार और नए ब्लॉकों की नीलामी की तैयारी की जा रही है। इस साल अब तक मेजर मिनरल के 8 ब्लॉक नीलाम किए जा चुके हैं, जो अब तक का एक रिकॉर्ड है। इससे पहले गत वित्तीय वर्ष में मेजर मिनरल के सर्वाधिक 7 ब्लॉक नीलाम किए गए थे। राजस्थान में जहां खान विभाग अपने स्तर पर ब्लॉक तैयार कर भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म एमएसटीसी पर नीलामी की कार्यवाही करता है। मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में ब्लॉकों की नीलामी आउट सोर्सिंग के माध्यम से होती है। विभाग द्वारा स्वयं के प्रयासों से प्रीमियम दरों पर ब्लॉकों की नीलामी अपने आपमें महत्वपूर्ण हो जाती है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल से ही प्रदेश में मेजर मिनरल ब्लॉक की नीलामी में तेजी आई है। उससे पहले साल भर मेंं दो या तीन ब्लॉक ही नीलाम हो पाते थे। ब्लॉकों की नीलामी से अवैध खनन पर रोक के साथ ही रोजगार व राजस्व की बढ़ोतरी होती है। लाईमस्टोन ब्लॉक की नीलामी से राजस्थान में सीमेंट उद्योग में निवेश और रोजगार के नए क्षेत्र विकसित हो रहे हैं।

खनिज निदेशक संदेश नायक ने बताया कि कोटा के नीनामा दूनिया लाईमस्टोन ब्लॉक का क्षेत्रफल 299 हेक्टेयर है और इसमें करीब 204 मिलियन टन लाईमस्टोन भण्डार होने की संभावना है। एमएसटीसी पोर्टल प्लेटफार्म पर 85.15 प्रतिशत के प्रीमियम पर इस ब्लॉक की सफल नीलामी हुई है। इससे राज्य सरकार को इसी साल 9.50 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा साथ ही 50 सालों तक राजस्व प्राप्त होता रहेगा। मेजर मिनरल में इस साल अब तक लाईमस्टोन के 3, आयरन औरे 2 व मैग्नीज के 3 ब्लॉकों की नीलामी की जा चुकी हैं।

नायक के अनुसार देश में सीमेंट ग्रेड लाईमस्टोन का सर्वाधिक लगभग 20 प्रतिशत उत्पादन राजस्थान में हो रहा है। प्रदेश में लाईमस्टोन के विपुल भण्डार के कारण ही राज्य में स्थापित 24 सीमेंट प्लान्ट में लगभग 50,000 करोड़ रूपये का निवेश है। सीमेेंट उद्योग से राज्य को प्राप्त होने वाली आय के साथ ही हजारों की संख्या में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो रहा है। लाईमस्टोन के नए ब्लॉकों से प्रदेश में नए सीमेंट उद्यम स्थापित होने की संभावनाओं को पर लगने लगे हैं।

Related posts

करणपुर में बीजेपी को करारा झटका: 12570 वोटों से चुनाव हारे सुरेंद्र पाल टीटी, 10 दिन पहले बने थे मंत्री

Clearnews

विश्व विख्यात (World famous) जयपुर (Jaipur) का एमआई रोड (M I road) बाजार दो दशकों से झेल रहा समस्याओं (problems) का दंश

admin

1.5 करोड़ रुपये के बिल पास करने (Passing Bills) के एवज में मांगी 5 लाख की घूस(Bribe), आरएसएलडीसी के 2 अधिकारी गिरफ्तार (Arrested)

admin