पर्यटन

परिवार संग झालाना लेपर्ड रिजर्व पहुंचे अक्षय कुमार को नहीं दिखा तेंदुआ, बोले- “फिर आऊंगा”

जयपुर। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में जयपुर के प्रसिद्ध झालाना लेपर्ड रिजर्व में पहुंचे। उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों आरव व नितारा के साथ लेपर्ड सफारी का आनंद लिया। करीब ढाई घंटे तक जंगल की सैर करने के बावजूद अक्षय को तेंदुआ देखने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद उन्होंने परिवार के साथ तस्वीरें खींचीं और वादा किया कि वह दोबारा यहां आएंगे।
नए साल का जश्न और अन्य यात्राएं
अक्षय कुमार नए साल का जश्न मनाने के लिए 31 दिसंबर को जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आमेर के कूकस स्थित हाथी गांव में हाथी सफारी का आनंद लिया। इसके बाद वे ऐतिहासिक आमेर महल भी घूमने गए।
झालाना लेपर्ड रिजर्व का महत्व
झालाना लेपर्ड रिजर्व देश और विदेश के पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। शहर के केंद्र में स्थित इस जंगल में लगभग 20 से 50 तेंदुओं की आबादी है। हर साल हजारों पर्यटक यहां तेंदुओं को देखने और प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव करने आते हैं।
बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां भी कर चुकी हैं दौरा
झालाना लेपर्ड रिजर्व में पहले भी कई प्रसिद्ध हस्तियां आ चुकी हैं। इनमें बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रितेश देशमुख, राजीव खंडेलवाल और एक्ट्रेस रवीना टंडन, जेनेलिया डिसूजा जैसी सितारों के नाम शामिल हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी भी इस खूबसूरत स्थान का दौरा कर चुके हैं।

Related posts

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में शावकों को बाघिन संग टहलते देख पर्यटक हुए रोमांचित, देखिये वायरल वीडियो..!

Clearnews

छह दशकों में अपना मुख्यालय भी नहीं बनवा पाया पुरातत्व विभाग

admin

सांभर झील (Sambhar Lake) प्रबंधन (Management) एजेंसी के गठन को मिली मंजूरी (approval)

admin