जयपुर

पश्चिम राजस्थान में सूखे का संकट, सरकार किसानों की मदद को आगे आए

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को एक बयान जारी कर पश्चिम राजस्थान में पड़े सूखे पर चिंता प्रकट की है। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि पश्चिम राजस्थान में किसानों की तैयार फसल तकरीबन अस्सी से पिच्यासी फीसदी खराब हो चुकी है।

इस लिए सरकार को तुरंत आदेश जारी कर पश्चिम राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। राजे ने बताया कि अकेले पश्चिम राजस्थान के चार जिलों में सूखे से करीब दो हजार करोड़ की फसलों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व राजे ने कोटा संभाग में आई बाढ़ पर भी गहलोत सरकार से आर्थिक मदद की मांग की थी।

Related posts

नो मास्क-नो मूवमेन्टः कोविड-19 जागरूकता रथों को राजस्थान के डीजीपी लाठर ने दिखायी हरी झण्डी

admin

12वीं पास करने पर स्कूटी, नर्सरी से पीजी तक की फ्री पढ़ाई… भाजपा ने लगाई वादों की झड़ी

Clearnews

क्या प्रधानमंत्री (Prime Minister)के संबोधन के कारण फ्लॉप हुआ भाजपा (BJP) का प्रदर्शन, या था कोई दूसरा कारण

admin