जयपुर

पश्चिम राजस्थान में सूखे का संकट, सरकार किसानों की मदद को आगे आए

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने सोमवार को एक बयान जारी कर पश्चिम राजस्थान में पड़े सूखे पर चिंता प्रकट की है। राजे ने राज्य सरकार से मांग की है कि पश्चिम राजस्थान में किसानों की तैयार फसल तकरीबन अस्सी से पिच्यासी फीसदी खराब हो चुकी है।

इस लिए सरकार को तुरंत आदेश जारी कर पश्चिम राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देने के लिए आगे आना चाहिए। राजे ने बताया कि अकेले पश्चिम राजस्थान के चार जिलों में सूखे से करीब दो हजार करोड़ की फसलों का नुकसान हुआ है। इससे पूर्व राजे ने कोटा संभाग में आई बाढ़ पर भी गहलोत सरकार से आर्थिक मदद की मांग की थी।

Related posts

जयपुर में मदरसा पैरा टीचर्स पर लाठीचाज: लाठी के दम पर आंदोलन को कुचलना चाहती है सरकार-राठौड़

admin

निजी अस्पताल नजदीकी गेस्ट हाउस से एमओयू(MOU) कर बना सकते हैं कोविड केयर सेन्टर

admin

अब हिसार से चलेगी जयपुर-हैदराबाद ट्रेन: सीकर और झुंझुनूं के यात्रियों को होगा फायदा, 26 सितंबर से नया शेड्यूल

Clearnews