जयपुर

फोटो ट्वीट कर पूनिया ने गहलोत को घेरा, कहा इस बच्ची को क्या मुंह दिखाएंगे?

जयपुर। राजस्थान की कानून व्यवस्था को लेकर चार सालों से सरकार को घेर रही भाजपा को सीकर की घटना से बड़ा मुद्दा मिल गया है। भाजपा के सभी प्रमुख नेता सीकर में गैंगवार में मारे गए ताराचंद और रोती हुई उसकी बच्ची की तस्वीर को ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत से इस्तीफा मांग रहे हैं।

मृतक और बच्ची की फोटो ट्वीट कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा सतीश पूनिया ने लिखा की मुखिया जी, राहुल गांधी को आप खुश कर लेंगे मगर जिनके लिये सत्ता संभाली उसे क्या जवाब देंगे? इस बच्ची को क्या मुँह दिखाएंगे?

पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री जो गृहमंत्री भी हैं उनके द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा मात्र फोटो खिंचवाने तक ही सीमित है, कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इनके पास कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं है, ना प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं, इसलिए नैतिकता के आधार पर इनको इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस घटना पर भाजपा के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और फोटो ट्वीट कर मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए लिखा की प्रदेश में खुलेआम रोजाना गैंगवार हो रही है। आज सीकर में नागौर के ताराचंद की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुखिया जी क्या इस विलखती बच्ची को कोई जवाब दोगे? आपसे प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो कृपया इस्तीफा आप दे दें। क्यों प्रदेश के निर्दोष लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया?

Related posts

बांसवाड़ा के चार और भीलवाड़ा के तीन स्थानों पर मैग्नीज, लाईमस्टोन, आयरन ऑर व गारनेट की नीलामी मार्च तक, 50 साल में प्रदेश को 14752 करोड़ के राजस्व की संभावना

admin

राजस्थान खेल परिषद में मुख्य खेल अधिकारी (Chief Sports Officer) के चयन (Selection) के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित

admin

जयपुर का नाहरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य अतिक्रमियों के निशाने पर

admin