राजनीति

बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सीएम आतिशी की तुलना हिरणी से करते हुए कहा, ‘जैसे जंगल में हिरणी दौड़ती है..’

नयी दिल्ली। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने एक बार फिर विवादित बयान देकर सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की तुलना “जंगल में दौड़ती हिरणी” से की। बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में… गलियों की हालत देखिए… कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है, वैसे आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरणी जैसी घूम रही हैं।”
चुनाव में बिधूड़ी बनाम आतिशी
रमेश बिधूड़ी, जो 2014 से 2024 तक दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सांसद रहे, इस बार भाजपा ने उन्हें कालकाजी सीट से आतिशी के खिलाफ उतारा है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा, और मतगणना 8 फरवरी को होगी।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रमेश बिधूड़ी ने आतिशी पर विवादित टिप्पणी की है। चुनावों के दौरान एक रैली के दौरान बिधूड़ी ने यह भी कहा, “यह मार्लेना (आतिशी का पहले का सरनेम) सिंह बन गई। नाम बदला। केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि भ्रष्ट कांग्रेस के साथ नहीं जाएंगे। मार्लेना ने बाप बदल दिया। पहले वह मार्लेना थी, अब सिंह बन गई। यही इनका चरित्र है।”
विपक्ष और आतिशी की प्रतिक्रिया
विपक्षी दलों ने बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए इसे असंवेदनशील और गैर-जरूरी बताया। भाजपा के दिल्ली मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने बयान दिया कि नेताओं को “व्यक्तिगत, लैंगिक या पारिवारिक टिप्पणी” करने से बचना चाहिए।
आतिशी का जवाब
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, आतिशी भावुक हो गईं और बिधूड़ी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मैं रमेश बिधूड़ी को बताना चाहती हूं कि मेरे पिता पूरी जिंदगी शिक्षक रहे हैं। उन्होंने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के हजारों बच्चों को पढ़ाया। वह अब 80 साल के हैं और इतने बीमार हैं कि बिना सहारे चल भी नहीं सकते। क्या आप चुनाव के लिए इतने गिरे हुए बयान देंगे? देश की राजनीति इतनी नीचे गिर सकती है, मैंने कभी नहीं सोचा था।”
दिल्ली चुनाव से पहले बिधूड़ी और आतिशी के बीच बयानबाजी ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। बिधूड़ी की टिप्पणी जहां भाजपा के लिए विवाद खड़ा कर रही है, वहीं आतिशी इसे संवेदनशील मुद्दा बनाकर जनता से सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रही हैं।

Related posts

लड़खड़ा कर गिरे केसीआर, पीठ और पैर में आई चोट, अस्पताल में भर्ती

Clearnews

अभी और गरमाएगा संदेशखाली का मुद्दा, क्या है भाजपा की तैयारी

Clearnews

डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल प्रेयर सर्विस के भाषण के बाद बिशप पर साधा निशाना

Clearnews