जयपुर

बाल यौन अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए राजकीय विद्यालयों में दीवारों पर लिखाया जाएगा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर

जयपुर। प्रदेश में बालिका उत्पीडऩ एवं बाल यौन अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में शिक्षा विभाग द्वारा एक नव पहल की गई है। इसके तहत राजकीय विद्यालयों की दीवारों पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर लिखाया जाएगा।

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवर लाल ने बताया की बाल दुराचार की रोकथाम के लिए विशेष तौर पर निर्मित दो पोस्टर प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों की मुख्य दीवारों पर लगाए जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। पहला पोस्टर सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श को परिभाषित करेगा जिसके द्वारा बालिका उत्पीडऩ एवं बाल यौनाचार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सहयोग मिलेगा। वहीं दूसरे पोस्टर में विभिन्न बाल अपराध एवं उनके लिए दंडात्मक प्रावधानों पर आधारित होगा, जिसमें बाल अपराधों के संबंध में कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। पोस्टर में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर भी अंकित होंगे।

प्रारंभिक शिक्षा के 52 हजार 341 विद्यालयों तथा माध्यमिक शिक्षा के 15 हजार 18 विद्यालयों में ये पोस्टर्स लगाए जाएंगे तथा इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को 1500 रूपए की राशि दी जाएगी। समस्त विद्यालयों को 15 दिन की समयसीमा में यह कार्य कराना होगा तथा व्यय से संबंधित समस्त जानकारी समग्र शिक्षा के प्रबंध पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

Related posts

‘विश्व प्रसिद्ध आमेर’ (world famous Amber) में प्राचीन स्मारकों (ancient monuments) के पास अवैध बसावट (illegal settlements) को वैध करने की तैयारी

admin

Rajasthan: चिकित्सा शिक्षा विभाग और मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Clearnews

इंदिरा रसोई में 8 रुपए में उपलब्ध होगा भोजन

admin