जयपुर

बीकानेर में पिकअप पलटी, दादा सहित पोते-पोती की मौत, 18 घायल

जयपुर। बीकानेर में एक ह्रदयविदारक दुर्घटना में एक ही परिवार के 21 लोगों को ले जा रही पिकअप पलट गई, जिससे बुजुर्ग दादा सहित पोता-पोती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 18 लोग घायल हो गए। इसमें 9 बच्चे शामिल हैं। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह हुसंगसर से एक पिकअप गाड़ी रवाना हुई थी। इसमें एक ही परिवार के 21 लोग सवार थे। दिन में करीब 1:30 बजे कच्चे रास्ते में आ रही पिकअप हुसंगसर और गैरसर गांव के बीच में पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि पिकअप काफी स्पीड में थी। पुलिस के अनुसार, मौके पर ही मांगीलाल, उसका पोता मोहनराम और पोती सुमन की मौत हो गई। इन तीनों का शव पीबीएम हॉस्पिटल में रखा गया है। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। कुछ के हाथ व पैर में फ्रैक्चर है।

घायलों में संतोष, उमादेवी, शिवलाल, जगदीश, लिछमा, मुकेश, सुनील, रूपा, सुनीता, शारदा, ओमप्रकाश, माया, आईना, मनोहरी, गोमदराम, भैराराम, शिवलाल, इशिका शामिल हैं। इनमें नौ बच्चे भी है, जिनकी उम्र 9 से 12 साल के बीच है।

Related posts

राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय, सीकर में कुलपति नियुक्त

Clearnews

सवाईमाधोपुर जिला आबकारी अधिकारी 20 हजार रुपए की मासिक बंधी मामले में गिरफ्तार

admin

राजस्थान में कृषि उत्पाद प्रसंस्करण (Agriculture products processing) में 617 प्रोजेक्ट्स पर 1255 करोड़ का निवेश (Investment) , 119 करोड़ का अनुदान (Subsidy) मंजूर

admin