जयपुर

बीकानेर में पिकअप पलटी, दादा सहित पोते-पोती की मौत, 18 घायल

जयपुर। बीकानेर में एक ह्रदयविदारक दुर्घटना में एक ही परिवार के 21 लोगों को ले जा रही पिकअप पलट गई, जिससे बुजुर्ग दादा सहित पोता-पोती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 18 लोग घायल हो गए। इसमें 9 बच्चे शामिल हैं। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह हुसंगसर से एक पिकअप गाड़ी रवाना हुई थी। इसमें एक ही परिवार के 21 लोग सवार थे। दिन में करीब 1:30 बजे कच्चे रास्ते में आ रही पिकअप हुसंगसर और गैरसर गांव के बीच में पलटी खा गई। बताया जा रहा है कि पिकअप काफी स्पीड में थी। पुलिस के अनुसार, मौके पर ही मांगीलाल, उसका पोता मोहनराम और पोती सुमन की मौत हो गई। इन तीनों का शव पीबीएम हॉस्पिटल में रखा गया है। घायलों में से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। कुछ के हाथ व पैर में फ्रैक्चर है।

घायलों में संतोष, उमादेवी, शिवलाल, जगदीश, लिछमा, मुकेश, सुनील, रूपा, सुनीता, शारदा, ओमप्रकाश, माया, आईना, मनोहरी, गोमदराम, भैराराम, शिवलाल, इशिका शामिल हैं। इनमें नौ बच्चे भी है, जिनकी उम्र 9 से 12 साल के बीच है।

Related posts

ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) नहीं लगी तो रुकेगा शिक्षकों (Teachers) का वेतन (Salary), शिक्षा विभाग यह नई व्यवस्था (New system) 1 सितंबर से होगी लागू

admin

विजयादशमी (Vijayadashmi) पर आरएसएस (RSS) के पारम्परिक पथ संचलन (Path Sanchalan) को अनुमति नहीं देना राजस्थान की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) का पूर्वाग्रहः डॉ. अरुण चतुर्वेदी

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब ऑनलाइन भी बनेंगे कॉन्ट्रेक्ट कैरिज (Contract carriage, नेशनल परमिट (National Permit)और प्राइवेट सर्विस व्हीकल परमिट (Private service Vehicle Permit)

admin