कृषिजयपुर

भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा का किसानों के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव

600 रुपए किलो बीज खरीदा, 9 रुपए किलो बिक रहा बाजारा, राजस्थान सरकार एमएसपी पर खरीदे बाजरा-किरोडीलाल

जयपुर। भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को एमएसपी पर बाजरा खरीद की मांग को लेकर किसानों के साथ मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। किरोड़ीलाल किसानों को लेकर सिविल लाइन फाटक पहुंच गए और पुलिस को जानकारी तक नहीं लगी। मीणा के अचानक पहुंचते ही पुलिस हरकत में आई और उन्हें सिविल लाइन फाटक के पास रोका।

नाराज किसान मीणा के साथ सिविल लाइन फाटक तक पहुंचे, लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद उन्होंने वहीं पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसान ऊंट गाडिय़ों पर बाजरे की फसल रखकर लाए थे और उसी पर चढ़कर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान किसानों ने बाजरे की बाल में भी आग लगाकर विरोध दर्ज कराया। उन्होंने गहलोत सरकार से बाजरे के लिए एमएसपी लागू करने की मांग की। इसके बाद किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और धरना समाप्त कर चले गए।

मीणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसान ने 600 रुपए किलो बीज खरीदा, लेकिन उसे 9 रुपए किलो में अपनी फसल बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। एमएसपी पर खरीद नहीं होने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जब खरीद का सारा पैसा केंद्र देता है तो गहलोत सरकार को क्या दिक्कत है, समझ नहीं आ रहा है। कृषि कानूनों को लेकर किसानों को गुमराह करने के लिए वे उनके साथ खड़े हो जाते हैं, लेकिन एमएसपी को लेकर सरकार कुछ नहीं कर रही।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बाजारे का किसानों ने मंडियों में लाना शुरू कर दिया है। राजस्थान देश में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक प्रदेश है। केंद्र सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250 रुपए तय किया है, लेकिन एमएसपी पर प्रदेश में बाजरे की खरीद नहीं हो रही है। जिसके चलते किसानों को औने—पौने दामों पर अपनी फसल को बेचना पड़ रहा है।

Related posts

राजस्थान उच्च न्यायालय ने लेवल-2 रद्द करने पर जताई नाराजगी: कहा जब एक ही एजेंसी ने दोनों परीक्षा कराई तो लेवल-2 ही रद्द क्यों, सरकार से मांगा जवाब

admin

सूत न कपास, जुलाहों में लट्ठमलट्ठा, जयपुर नगर निगम ग्रेटर के 4 भाजपा गुट में पॉवर सेंटर बनने की होड़ शुरू

admin

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin