जयपुर

भूंगरा त्रासदी के पीड़ितों को राजे ने लिया गोद

जोधपुर पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा इस घटना पर ना हो राजनीति

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को जोधपुर के भूंगरा में हुई ह्रदयविदारक दुर्घटना के पीड़ितों से मिलने पहुंची। उन्होंने दुर्घटना में हताहत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि इस घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। इस दौरे के बाद राजे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैंने भूंगरा त्रासदी से आहत समस्त परिवारों को गोद लेने का निर्णय लिया है। हमारे जनप्रतिनिधि इसका आकलन करेंगे, जिसके अनुसार मृतकों के परिजनों व घायलों के भोजन, आवास, बच्चों की शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने में उनकी सहायता करने जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी।

राजे ने जोधपुर के भूंगरा गांव पहुंचकर इस वीभत्स त्रासदी से पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात की। इस दौरान दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए कामना की और कहा कि इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनका दुःख शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

राजे ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि भूंगरा गांव में घटनास्थल पर पहुंची तो अध जली सुहाग की चूड़ियां, बिखरा हुआ सिंदूर एवं जले हुए लहंगे सहित अन्य सामान देखकर हृदय बिफर उठा। कुछ लोग अनेकों तरह की बाते करते हैं, लेकिन ऐसी वीभत्स घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

जब यहां खून से सनी दीवारें दिखी तो मैं खुद अपनी आंखों को बहने से नहीं रोक पाई। जब ऐसा भयानक मंजर देखने मात्र से ही रूह कांप जाती हैं, तो उन बेचारों पर क्या बीती होगी जिन्होंने इसे सहा है। यह सब देखकर मन से बस एक ही आवाज आई, हे ईश्वर ऐसा कभी ना हो।

जो लोग इस हादसे में अलविदा कह गए वे सब अपने ही थे। यह एक ऐसा हादसा है, जो हमेशा हमारे मन में कांटे की तरह चुभता रहेगा। जो चले गए वो वापस तो नहीं आ सकते, लेकिन उनके परिजनों को जो गहरे घाव मिले हैं, उन पर हम अपनी सद्भावनाओं का मरहम तो लगा ही सकते हैं।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में फसलों में खराबे (crop damage) से प्रभावित किसानों (Farmers) को जल्द मिलेगी सहायता (help)

admin

विधायक दल की बैठक में पत्रकारों पर तिलमिलाई वसुंधरा

admin

ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की आपूर्ति पर चिकित्सा मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, कोटा बढ़ाकर 120 मैट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का किया आग्रह

admin