जयपुर

महंगाई विरोधी रैली में जयपुर से जाएंगे 5 हजार कार्यकर्ता

जयपुर। दिल्ली में 4 सितंबर को आयोजित होने वाली महंगाई विरोधी रैली में जयपुर से 5 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीसीसी में जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई के विरोध में 4 सितंबर को आयोजित होने वाली महंगाई विरोधी हल्लाबोल रैली में जयपुर से 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता बसों, कारों और ट्रेन से दिल्ली जाएंगे।

खाचरियावास ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 500 कार्यकर्ताओं को रैली में भेजने का टार्गेट दिया गया है। जयपुर शहर में 10 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, ऐसे में यहां से 5 हजार कार्यकर्ता दिल्ली रैली में पहुंचेंगे। खाचरियावास ने कहा कि आटा, दाल, चावल, मैदा, सूजी, दही, छाछ, मुरमुरे पर पहली बार टैक्स लगाकर केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई से मरने के लिए छोड़ दिया है। पूरे देश में 50 करोड़ से ज्यादा लोग रोज कमाते-खाते हैं, उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

खाचरियावास ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आज मंत्री, विधायक, पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी ने हमें पद दिया है तो हम कार्यकर्ताओं को सम्मान दें, कार्यकर्ताओं के दम पर सरकारें बनती है, ऐसे में कार्यकर्ताओं का सम्मान करन और उनके काम करना हमारी जिम्मेदारी है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में बहुप्रतीक्षित (much-awaited) मंत्रिमंडल का हुआ पुनर्गठन (reorganization), 15 विधायकों(MLAs) ने ली शपथ

admin

हरियाव-जसपुर लाईमस्टोन ब्लॉक की प्रीमियम दर पर सफल नीलामी, पचास वर्षों में 5585 करोड़ का मिलेगा राजस्व

Clearnews

आरपीएससीः जारी हुआ प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) के 2202 पदों पर भर्ती का विज्ञापन

Clearnews