जयपुर

मुख्यमंत्री गहलोत की परीक्षार्थियों को नसीहत, किसी के बहकावे में नहीं आएं, आप अपनी तैयारी करें, मेहनती युवाओं को मिलेगा उनका हक

जयपुर। टीचर्स भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परीक्षार्थियों को नसीहत दी है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं और अपनी तैयारी करें, मेहनती युवाओं को उनका हक मिलेगा।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है। भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाया है।

आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।

मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।

Related posts

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) विधेयक, 2022 ध्वनिमत से पारित

admin

एक महीने में 35 शहरों से 4014 अस्थि कलशों को नि:शुल्क हरिद्वार भिजवाया

admin

जनता का खून चूसकर (sucking) मच्छर (mosquitoes) मर गए, तब शुरू हुआ ‘डेंगू मुक्त राजस्थान’ (Dengue free Rajasthan) अभियान (campaign)

admin