जयपुर

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जल्द शुरू होगी वाट्सअप हैल्प लाईन सेवा

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वाट्सअप हैल्प लाईन सेवा जल्द शुरू होगी। स्टेट हैल्थ एश्योरेंस ऎंजेसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आए और कोई समस्या आने पर उसका तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के लिए स्टेट हैल्थ ऎश्योरेंस ऎंजेसी द्वारा जल्द ही वाट्सअप हैल्प लाईन सेवा भी शुरू की जाएगी।

इसके लिए विभाग द्वारा एक वाट्सअप नम्बर जारी किया जाएगा जिसका विभिन्न माध्यमों से आमजन के बीच प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यदि किसी लाभार्थी को योजना से संबंधित कोई भी समस्या होगी तो वह उस नम्बर पर मैसेज कर सकेगा। उस मैसेज को तत्काल ही संबंधित को भेजकर लाभार्थी की समस्या का समाधान करवाया जाएगा और योजना का लाभ सुनिश्चित करवाया जाएगा।

त्यागी ने बुधवार को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए निर्देश दिए कि योजना का समयबद्ध एवं पूर्ण लाभ सुनिश्चित होना चाहिए। यदि किसी लाभार्थी को योजना का लाभ लेने में कोई समस्या आ रही हो तो संबंधित अधिकारी उसका तत्काल समाधान करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई मामला जिला स्तर पर ही या प्रथम स्तर पर ही समाधान योग्य हो तो संबंधित उसका त्वरित निस्तारण करें। दौरान एसीईओ कुशाल यादव, जेसीईओ गौरव सैनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

80.63 प्रतिशत रहा 10वीं का परिणाम

admin

पेपर लीक प्रकरण में घिरने के बाद शिक्षा मंत्री का बयान, सरकार परीक्षाओं के आयोजन के लिए कर रही गम्भीरतापूर्वक कार्य

admin

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

admin