खेल

युजवेंद्र चहल जोकर और जसप्रीत बुमराह रहस्यमयी, जानें क्यों विराट कोहली ने कही ये बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सोशल मीडिया हैंडल पर बुधवार को एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कप्तान विराट कोहली बातचीत कर रहे हैं। कोहली ने जहां चहल को जोकर बताया है तो वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि बुमराह सोशल मीडिया पर इतने विस्तार से बात कर सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में बातचीत के दौरान कोहली ने हल्के फुल्के अंदाज में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि युजवेंद्र चहल मेरी नजर में लॉकडाउन के दौर में सबसे बड़े जोकर की तरह है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह मेरी नजर में रहस्यों से भरा हुआ है। मुझे नहीं पता था कि वो लोगों के बीच लाइव चैट पर इतनी लंबी बातचीत भी कर सकता है।

बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस बीमारी की वजह से क्रिकेट इवेंट और खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। इसकी वजह से क्रिकेटर अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में से एक आईपीएल को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी खतरे के बादल नजर आ रहे हैं।

युजवेंद्र चहल के ऊपरी क्रम में आने पर क्या बोले विराट कोहली

हाल ही में युजवेंद्र चहल की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने चहल की कूच बिहार ट्रॉफी-2008-09 में बेंगलुरु में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेली उनकी एक पारी के आंकड़ों के बारे में जानकारी दी, जिस पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के साथ लिखा, ‘ऊपरी क्रम में खेल अच्छा रहेगा, युजी। इस पर कोहली ने जवाब दिया कि निश्चित तौर पर प्रदर्शनी मैच में।

Related posts

राजस्थान को मिली छह खेलों में राष्ट्रीय स्कूली स्पर्धाओं की मेजबानी, जोधपुर में टेनिस, बाड़मेर में बास्केटबाल, श्रीगंगानगर में होंगे जूडो, बीकानेर में वेट लिफ्टिंग एवं सॉफ्टबॉल, जयपुर में कबड्डी के टूर्नामेंट होंगे

Clearnews

खेल अधिकारियों का किया पदस्थापन

admin

ओलंपिक 2024ः भाला फेंक में नीरज चौपड़ा को मिला रजत पदक, पाकिस्तान के अरशद को स्वर्ण

Clearnews