जयपुर

युवा पीढ़ी के सपनों के साथ राज्य सरकार की सोच:गहलोत

मुख्यमंत्री ने दी राजस्थान विश्वविद्यालय को सौगातें, डॉ. बी. आर. अम्बेडकर पुस्तकालय भवन का लोकार्पण और प्रतिमा का किया अनावरण, विश्वविद्यालय परिसर में तीरंदाजी खेल मैदान में लक्ष्य साधकर की शुरुआत

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान विश्वविद्यालय में बुधवार को लगभग 12 करोड़ रूपये की लागत से तैयार नवनिर्मित बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय भवन एवं 23.32 लाख रूपये की लागत से बने तीरंदाजी खेल मैदान का लोकार्पण किया। साथ ही, परिसर में 13.22 लाख रुपये की लागत से स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि भविष्य निर्माण के लिए सपने देखें। सकारात्मक सोच के साथ संकल्पित होकर पूरा करने में जुट जाएं, तभी सफलता मिलेगी।

गहलोत ने कहा कि हमारे देश और प्रदेश का भविष्य युवाओं के कंधों पर ही है। विद्यार्थियों के अच्छे संस्कार ही मानव संसाधन के रूप में भविष्य निधि है। राज्य सरकार प्रतिबद्धता से युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास सहित सभी तरह के उच्च अवसर प्रदान कर रही है। प्रदेश का अगला बजट भी युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित रहेगा, आप बेहतर बजट के लिए अपने सुझाव भेंजे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की सोच युवा पीढ़ी के सपनों के साथ है। वर्ष 1998 में जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब लगभग 6 विश्वविद्यालय थे और छात्रों को अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। अब लगभग 89 विश्वविद्यालय हैं। साथ ही, हमने लगभग 212 महाविद्यालय शुरू किए, जिनमें 94 महिला महाविद्यालय हैं। आज महाविद्यालयों में लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या दर्शाती है कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के प्रति राज्य सरकार अग्रसर है। लड़कियों का शिक्षित होना और सत्ता में भागीदार बनना बेहद जरूरी है।

युवा पीढ़ी के प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस स्कीम, जयपुर में कोचिंग हब, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, विभिन्न छात्रवृति योजनाएं, इंक्यूबेशन सेंटर सहित अनेकों योजनाओं से राज्य सरकार विद्यार्थियों को शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ अवसर मुहैया करा रही है। उच्च शिक्षा और प्रोफेशनल कोर्सेज में निजी शिक्षण संस्थानों को भी मौका दे रहे हैं। ये ही वजह है कि वर्तमान में आईआईटी, एम्स, आईआईएम, ट्रिपलआईटी, विधि, कृषि एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय सहित सभी बड़े संस्थान राजस्थान में स्थापित हैं।

राजकीय और निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लगभग 1.35 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। एक लाख से अधिक सरकारी नौकरियां प्रक्रियाधीन हैं और बजट में 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने की घोषणा की गई है। ऐसे में, प्रदेश में साढ़े तीन लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देकर राजस्थान अग्रणी राज्य बन रहा है। हाल ही इन्वेस्ट राजस्थान में 11 लाख करोड़ के एमओयू हुए हैं, जिनमें लाखों प्रदेशवासियों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाएं पारदर्शिता से आयोजित हो रही हैं। वहीं, पेपर लीक करने वाले को जेल भेजा जा रहा है।

प्रतिव्यक्ति आय और हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े
गहलोत ने युवा पीढ़ी से प्रेम, भाईचारे के साथ रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय और हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े, इसके लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के जरिए हर बीमित परिवार को 10 लाख रुपये की चिकित्सा सुविधा, 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। साथ ही, ऑर्गन ट्रांसप्लांट का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करने से आमजन को आर्थिक संबल मिल रहा है।

इससे पूर्व उन्होंने तीरंदाजी खेल मैदान में फीता काटकर और निशाना साधकर मैदान तीरंदाजों का सौंपा। उन्होंने तीरंदाजों से मुलाकात कर उन्हें प्रोत्साहित किया। इसके बाद बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया और भवन में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन भी किया।

Related posts

राजस्थान में बीमित काश्तकार खराबे की स्थिति में संबंधित कंपनी को करें रिपोर्ट

admin

रोहिताश्व को केंद्रीय संगठन(BJP central body) से क्लीन चिट मिलने की उम्मीद, लगाएंगे दिल्ली (Delhi) दरबार में फरियाद

admin

जयपुर में मूक-बधिर विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले इन्टरप्रेटर को मिलेगा 2 गुना मानदेय

admin