जयपुर

यूक्रेन से प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी के लिएनोडल अधिकारी नियुक्त

जयपुर। यूक्रेन में चल रहे वर्तमान संकट और तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच राजस्थान सरकार यूक्रेन में बसे प्रवासी राजस्थानियों और वहां पर पढ़ाई कर रहे राजस्थान के विद्यार्थियों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित घर वापसी के लिए नियमित रूप से निगरानी रख रही है।

राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि प्रवासी राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए आयुक्त धीरज श्रीवास्तव भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारतीय दूतावास के साथ समन्वय स्थापित कर प्रवासियों की हरसंभव मदद करेंगे।

धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार राजस्थानियों कि देश-विदेश में सुरक्षा को लेकर सचेत है तथा यूक्रेन में वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं, उससे प्रभावित जो भी प्रवासी राजस्थानी वापस आना चाहता है उसकी हर संभव सहायता की जाएगी।

उन्होंने बताया कि यूक्रेन संकट से प्रभावित कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 और टेलीफोन नंबर 0141-2229091, 2229111 तथा ईमेल [email protected] और मोबाइल नंबर 08306009838 पर सीधा संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

अनुत्तीर्ण (Failed) आरएएस परीक्षा (RAS Exam) अभ्यर्थी (Candidates) अपनी खीझ मिटाने को लगा रहे हैं आरोप, 300 से ज्यादा लोगों के हैं 75 से 80 फीसदी अंकः शिक्षा मंत्री डोटासरा

admin

शिक्षा समाज को बेहतर बनाने का महत्वपूर्ण साधन- मिश्र

admin

नयी दिल्ली के बीकानेर हाउस में साप्ताहिक बाजार ‘संडे मार्केट’ का शुभारंभ, राजस्थानी हस्तशिल्प, हस्तकला, खानपान सहित अन्य उत्पादों की होगी बिक्री

Clearnews